केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, 'देश में एक मिनट में पैदा होते हैं 33 बच्‍चे, जनसंख्‍या नियंत्रण कानून जरूरी'

गिरिराज सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जनसंख्‍या नियंत्रण, धर्म और राजनीति का मुद्दा नहीं बल्कि विकास से जुड़ा मुद्दा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को जरूरत बताई है

Bihar: केंद्रीय मंत्री और बिहार के कद्दावर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने जनसंख्‍या नियंत्रण कानून (Population control law)को देश के लिए बेहद जरूरी बताया है. उन्‍होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जनसंख्‍या नियंत्रण, धर्म और राजनीति का मुद्दा नहीं बल्कि विकास से जुड़ा मुद्दा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है. मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद ग्रामीण विकास मंत्री बनाए गए गिरिराज सिंह का Bihar: के लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित अपने पुश्तैनी गांव के घर में  भव्य स्वागत किया गया.

कैबिनेट फेरबदल को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर गिरिराज का 'वार', 'फटे गुब्‍बारे में हवा...'

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे देश की विकास के लिए जनसंख्या का स्थिरीकरण आवश्यक है. उन्‍होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को समाज और विकास के लिए जरूरी बताया है. उन्‍होंने कहा कि चीन औसतन एक मिनट में 10 बच्चे  पैदा करता है, वहीं हमारे देश में हम एक मिनट में 31-33 बच्चे पैदा करते हैं. जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है.

असम, यूपी के बाद कर्नाटक में जनसंख्या नीति की तैयारी, राष्ट्रीय महासचिव ने दिए संकेत

गिरिराज सिंह ने कहा कि ये धर्म और राजनीति का मुद्दा नहीं है.जनसंख्‍या का दबाव लगातार बढ़ रहा है. उन्‍होंने कहा, 'मैं योगी आदित्‍यनाथ जी की सरकार को धन्‍यवाद देते हूं जिन्‍होंने जनसंख्‍या नियंत्रण को लेकर अहम कदम उठाया है. इस मुद्दे को जाति, धर्म और राजनीति से अलग रखकर देखा जाना चाहिए.' केंद्रीय कैबिनेट में मिली नई जिम्‍मेदारी को लेकर उन्‍होंने कहा कि जिम्‍मेवारी, जिम्‍मेवारी होती है. इसे छोटी या बड़ी नहीं होती. मैं पीएम को पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री पद की जिम्‍मेदारी के लिए धन्‍यवाद देता हूं. ' 

Advertisement

'

Featured Video Of The Day
National Herald Case: ED ने दाखिल की चार्जशीट, Sonia Gandhi और Rahul Gandhi का नाम | Breaking News
Topics mentioned in this article