बिहार: बैटरी चुरा रहे चोरों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक दारोगा घायल

पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है और भागे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खांगाल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में बेउर मोड़ के पास टेलीकॉम टावर से बैटरी चोरी करने आए अपराधियों ने दारोगा को गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार उन्हें फोन पर टेलीकॉम टावर से बैटरी चोरी करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां चोरों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी. इस दौरान दारोगा फूलन राम को गोली लग गई. दारोगा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्हें दाहिने हाथ की कोहनी में गोली लगी है और वो खतरे से बाहर हैं.

पुलिस ने मामले के बारे में विस्तार में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 2 बजे के आसपास पुलिस को एक फोन आया था. जिसमें बेउर मोड़ के पास टेलीकॉम टावर से बैटरी चोरी करने की जानकारी दी गई थी. सूचना मिलते ही 112 और थाना गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक पुलसकर्मी को गोली लग गई.

पुलिस ने मौके से तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है .जबकि कई आरोपी भागने में सफल हुए हैं. 

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है और भागे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खांगाल रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  क्रिसमस- New Year पर लोगों ने भारी संख्‍या में किया पहाड़ों का रुख, हिमाचल-उत्‍तराखंड की सड़कों पर लगा जाम

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से Nepal तक Pakistan को पैगाम | Metro Nation
Topics mentioned in this article