बाबा वेंगा ने 2025 में एक बड़े आयोजन के दौरान एलियंस से संपर्क की भविष्यवाणी की थी जो चर्चा का विषय है. अमेरिका के नेशनल यूएफओ रिपोर्टिंग सेंटर ने इस साल छह महीनों में तीन हजार यूएफओ घटनाओं की जानकारी दर्ज की है. पेंटागन के पूर्व अधिकारी लुइस एलिजोंडो ने यूएफओ को अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा छुपाया गया रहस्य बताया है.