बरेली विवाद मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार और तीन दर्जन से अधिक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बरेली के तीन थानों में नौ एफआईआर दर्ज कर चार इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है. उपद्रवियों ने बरेली के कई स्थानों पर फायरिंग और पथराव कर पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों को घायल किया है.