RLM के बिहार अध्यक्ष पत्नी संग JDU में हुए शामिल, उपेंद्र कुशवाहा ने X पर कविता लिख कसा तंज

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बिहार NDA में सीटों का बंटवारा हो चुका है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव में उतरेगी. वहीं जदयू को 16 सीटें गठबंधन के तहत मिले हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी एक सीट मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी नीतीश कुमार की पार्टी की तरह एनडीए का हिस्सा है.
पटना:

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने शनिवार को पटना में विजय लक्ष्मी कुशवाहा को पार्टी में शामिल कराया. विजय लक्ष्मी कुशवाहा सिवान से जनता दल यूनाइटेड की लोकसभा उम्मीदवार होंगी. विजय लक्ष्मी एनडीए के ही घटक उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के बिहार इकाई के अध्यक्ष और पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी हैं. रमेश भी शनिवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए.

उपेंद्र कुशवाहा को जनता दल यूनाइटेड का ये तरीका पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर तंज कसा है. उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किसी अन्य पार्टी में शामिल हो जाने पर आक्रोशित मित्र कृपया हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों का स्मरण करें. इसके बाद उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की एक कविता की कुछ पंक्तियां "जो बीत गई सो बात गई मधुवन की छाती को देखो..." लिखकर पूछा है कि जदयू के लोगों से आग्रह है कि कुछ और उम्मीदवार की जरूरत हो तो बताइएगा,

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों का बंटवारा हो चुका है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव में उतरेगी. वहीं जदयू को 16 सीटें गठबंधन के तहत मिले हैं. बिहार एनडीए में 5 दलों को जगह दी गई है. चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट, जीतन राम मांझी की पार्टी को एक सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी एक सीट मिली है. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एनडीए की तरफ से एक भी सीट नहीं दी गई है. लंबे समय से हाजीपुर सीट को लेकर चल रहे विवाद के बाद यह सीट चिराग पासवान के खाते में गई है. 

Featured Video Of The Day
NDTV Yuva 2025: हीरोइन से बिजनेस वुमन बनीं Manushi Chhillar ने बताए फ्यूचर प्लान ! | Hindi News
Topics mentioned in this article