बिहार की अदालत में ए. राजा, प्रियांक खरगे के खिलाफ याचिका दायर

ओझा ने याचिका में राजा और खरगे के बयानों की आलोचना की है. इन दोनों नेताओं ने ‘सनातन धर्म’ के संबंध में उदयनिधि की विवादास्पद टिप्पणियों का समर्थन किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
याचिकाकर्ता ने संबंधित धाराओं के तहत राजा और खरगे पर मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है. (फाइल)
मुजफ्फरपुर (बिहार) :

बिहार की एक अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद ए. राजा और कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया. स्थानीय निवासी एवं वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार लाल की अदालत के समक्ष याचिका दायर की. ओझा ने इस सप्ताह की शुरुआत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ भी ऐसी ही याचिका दायर की थी. 

ओझा ने याचिका में राजा और खरगे के बयानों की आलोचना की है. इन दोनों नेताओं ने ‘सनातन धर्म' के संबंध में उदयनिधि की विवादास्पद टिप्पणियों का समर्थन किया था. 

याचिकाकर्ता ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत राजा और खरगे पर मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है. 

अदालत ने मामले की सुनवाई 16 सितंबर को निर्धारित की. 

ये भी पढ़ें:

* विधानसभा उपचुनाव : त्रिपुरा और उत्तराखंड में BJP, यूपी में SP; पश्चिम बंगाल में TMC और झारखंड में JMM की जीत
* यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र के वोटरों ने सपा को फिर स्वीकारा, बीजेपी में आए दारा सिंह को नकारा
* पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्र सरकार के रुख का किया समर्थन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa
Topics mentioned in this article