बिहार के राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के हथुआ मार्केट में आज भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में मार्केट की कई दुकानें जलकर स्वाहा हो गई हैं. आग ने कपड़ों की दुकानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. करोड़ों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए हैं. अगलगी की घटना के बाद बड़ी संख्या में यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
फिलहाल घटना की सूचना के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के लिए वहां पर पहुंच गई हैं.
हालांकि, आग पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. अगलगी की घटना कैसे हुई, इसके बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
यह भी पता चल नहीं सका है कि किस दुकान में आग लगने की घटना सबसे पहले हुई है. वहीं इस घटना के बाद दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही BJP में जश्न, नई सरकार की तैयारी
साथी विधायकों से मिलेंगे शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे, गवर्नर से भी कर सकते हैं मुलाकात : सूत्र
ये भी देखें-उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद BJP में जश्न, पार्टी नेताओं ने फडणवीस को खिलाई मिठाई