बिहार : नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना पर कहा- हड़बड़ी क्यों है, अच्छे ढंग से कराएंगे

नीतीश ने विपक्ष की आलोचना के जवाब में कहा कि वे कोई क्रेडिट नहीं लेना चाहते, नहीं तो कैबिनेट से पास कराके यह काम करा लेते

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना को लेकर पत्रकारों से बातचीत की.
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्षी दलों, खासकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का आरोप है कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर वे भाजपा के दबाव में ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं. लेकिन सोमवार को नीतीश ने सफ़ाई दी कि जातिगत जनगणना होगी और वे इसे अच्छे ढंग से कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि क्या हड़बड़ी है, होगी ही, नहीं का सवाल ही पैदा नहीं होता है. 

नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने जनता दरबार के बाद चुनिंदा पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए. उनसे जब जातिगत जनगणना के सम्बंध में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम लोग एक मत हैं. निश्चित रूप से चाहेंगे कि जो राज्य सरकार की तरफ़ से करना चाहते हैं, तो पहले बेहतर है कि बैठा जाए और बैठकर सबकी राय ली जाए. नीतीश ने कहा कि वे इस मुद्दे पर आंतरिक रूप से पूरे तौर पर सक्रिय हैं और यह अभी से कोशिश की जा रही है कि कोई खामी न रह जाए.

Advertisement

नीतीश ने सर्वदलीय बैठक में विलंब का ठीकरा एक बार फिर भाजपा पर यह कहकर फोड़ा कि अभी विधान सभा चुनाव चल रहे हैं. अपने उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद की और इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों से बात करना है, हालांकि इच्छा तो है ही. उन्होंने लेकिन साफ़ कहा कि सर्वदलीय बैठक बिहार विधान सभा के सत्र के बाद कराई जाएगी. नीतीश ने विपक्ष की आलोचना के जवाब में कहा कि वे कोई क्रेडिट नहीं लेना चाहते नहीं तो कैबिनेट से पास कराके वे यह काम करवा लेते.

Advertisement

भाजपा नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार के बयान से साफ है कि वे इस मुद्दे पर पीछे हटने के मूड में नहीं हैं. बल्कि उन्होंने अन्य राज्यों का हवाला देते हुए कहा कि उनसे बेहतर ढंग से जनगणना कराएंगे. तो साफ़ है कि उन्होंने मन बना लिया है. ऐसे में दबाव में वे अब आने से रहे. हालांकि नीतीश मीडिया से इस मुद्दे पर तेजस्वी के बयानों को प्राथमिकता दिए जाने से खफा दिखे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal Teacher Recruitment Scam: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर BJP लेकर प्रदर्शन
Topics mentioned in this article