18 नवंबर 2025 की प्रमुख खबरें कुछ इस प्रकार हैं. भारत-अमेरिका ट्रेड डील फाइनल होने के करीब है, लेकिन कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है. भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) के कई चरण होंगे. पहले चरण में पारस्परिक शुल्कों (Reciprocal Tariffs) के मुद्दे पर मुख्य फोकस होगा. इसके अलावा बिहार में विधानसभा चुनावों के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. वर्तमान सरकार 19 नवंबर को भंग होगी और 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस भव्य समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे. कैबिनेट में सीटों के अनुपात में बंटवारा होगा, जिसमें जाति संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व पर जोर रहेगा. वहीं वैश्विक मोर्चे पर नजर डालें तो बांग्लादेश में तनाव चरम पर है. पूर्व पीएम शेख हसीना को छात्र आंदोलन दमन के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. ढाका में बम विस्फोट और वाहनों में आगजनी की घटनाएं बढ़ीं, स्कूल ऑनलाइन हो गए. अंतरिम सरकार ने सुरक्षा बढ़ाई है और भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की गई है.
BJP-JDU के बीच अहम बैठक आज
भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच आज दिल्ली में अहम बैठक है. गृह मंत्री अमित शाह या भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की संभावना है. नए मंत्रिमंजल को लेकर दोनों दलों के बीच लगभग सहमति बन गई है. जबकि भाजपा और जदयू दोनों ही विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए जोर लगा रहे हैं. प्रमुख मंत्रिस्तरीय विभागों का आवंटन भी आज की बैठक के एजेंडे में है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) और जदयू सांसद संजय कुमार झा कल रात दिल्ली पहुंचे हैं.
अल फलाह ट्रस्ट पर ED की छापेमारी
दिल्ली हमले से जुड़ी अल फलाह यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट पर अब ED ने छापेमारी की है. ED ने दिल्ली के ओखला स्थित अल फलाह ट्रस्ट पर टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी की है.
ट्रंप के गाजा पीस प्लान को UN की मंजूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अहम मंजूरी मिल गई है. अमेरिका द्वारा तैयार ड्राफ्ट प्रस्ताव पर हुए मतदान में इसे बहुमत समर्थन मिला जिसके बाद यह 20-सूत्रीय रोडमैप अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत शांति ढांचा बन गया है.
भारत-अमेरिका ट्रेड डील फाइनल होने के करीब
भारत-अमेरिका ट्रेड डील फाइनल होने के करीब है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है. भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) के कई चरण होंगे. पहले चरण में पारस्परिक शुल्कों (Reciprocal Tariffs) के मुद्दे पर मुख्य फोकस होगा.














