बिहार चुनाव में PK खेला करेंगे, लेकिन उतना नहीं, जानिए EXIT POLL क्या बता रहे

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी को तगड़ा झटका लगते दिख रहा है. बिहार चुनावों के लिए जारी सभी एग्जिट पोल्स में प्रशांत किशोर को झटका लगता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रशांत किशोर को झटका!
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को इस बार झटका लगता दिख रहा है
  • बिहार चुनाव पर जारी लगभग सभी एग्जिट पोल्स में प्रशांत किशोर को बेहद कम सीटों का अनुमान है
  • सभी एग्जिट पोल्स में राज्य में एक बार फिर से एनडीए सरकार का अनुमान जताया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में एक बार फिर से नीतीश कुमार सरकार की वापसी की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि, ये एग्जिट पोल्स हैं और एग्जैट नतीजे तो 14 नवंबर को आएंगे. पर सभी एग्जिट पोल्स में बिहार में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की गई है. पर एग्जिट पोल्स में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है वो है प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के खराब प्रदर्शन की भविष्यवाणी. पोल्स में अधिकतम जन सुराज को 5 सीटों की भविष्यवाणी की गई है. 

पूरे दमखम के साथ पिछले करीब तीन साल से बिहार में एक्टिव प्रशांत किशोर के लिए कम से कम एग्जिट पोल्स में काफी तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. किशोर ने बिहार में बंपर वोटिंग के बाद दावा किया था कि इस बार उनकी पार्टी राज्य में तगड़ा प्रदर्शन करने वाली है. पर कम से कम एग्जिट पोल्स में तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है. 

बिहार में रिकॉर्डतोड़ मतदान से क्या है जनादेश, 7 सवालों के जवाब में छिपा है जवाब

चाणक्या स्ट्रैटजी का एग्जिट पोल

चाणक्या स्ट्रैटजी का एग्जिट पोल में एनडीए को जहां अधिकतम 138 सीटों का अनुमान लगाया गया है वहीं, इसमें जन सुराज पार्टी को शून्य सीटें दी जा रही हैं. 

दैनिक भास्कर के पोल में प्रशांत को 3 सीटें 

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को 0-3 सीटों का अनुमान लगाया गया है. जबकि एनडीए गठबंधन को 145-160 सीटों का अनुमान है. 

जेवीसी के एग्जिट पोल में भी प्रशांत फिसड्डी 

जेवीसी के एग्जिट पोल में भी प्रशांत को किशोर को महज 0-1 सीटों का अनुमान लगाया गया है. यानी पूरे राज्य में प्रशांत किशोर ने एक बज जरूर क्रिएट किया है लेकिन एग्जिट पोल्स में प्रशांत उसे वोटों में तब्दील नहीं कर पाए हैं. 

कमाई, दवाई वाला तेजस्वी का दांव चल गया? बिहार एग्जिट पोल में RJD के लिए क्या

मैटराइज के एग्जिट पोल में पीके को 4 सीटें

मैटराइज के एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर की पार्टी को 0-2 सीटों का अनुमान लगाया गया है. जबकि इस पोल में भी राज्य में एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है. 

Advertisement

पी मार्क के एग्जिट पोल में भी पीके को झटका 

पी मार्क के एग्जिट पोल में भी प्रशांत किशोर को झटका लगा है. पी मार्क के अनुमान के अनुसार प्रशांत की पार्टी को 1-4 सीटें मिल सकती हैं. 

पीपुल्स इनसाइट का अनुमान जानिए 

पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर को 0-2 सीटों का अनुमान लगाया गया है. जबकि एनडीए 133-148 सीटों के साथ सरकार बना सकती है. 

Advertisement

पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल का अनुमान 

पीपल्स पल्स के एग्जिज पोल के अनुसार, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 0-5 सीटें मिल सकती हैं. 

अगर सभी एग्जिट पोल्स का निचोड़ देखे तो इस बार के चुनाव में प्रशांत किशोर कुछ खास हासिल करते नहीं दिख रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bengal SIR: SIR को लेकर गैर-NDA राज्यों में बवाल, आसनसोल में TMC-BJP आमने-सामने | Mamata Banerjee