बिहार में अपराधियों का आतंक जारी, हत्या के बाद युवक को नाले में फेंका

शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के नाले से 13 दिन से लापता युवक मंजेश कुमार का शव बरामद हुआ.
  • मंजेश कुमार पटना एम्स के सामने दवा की दुकान में काम करता था और मूल रूप से पतुत का रहने वाला था.
  • परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मंजेश की गुमशुदगी की सूचना के बावजूद जांच गंभीरता से नहीं की गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार में अपराधियों का आतंक जारी है. पिछले 17 दिनों में 51 लोगों का मर्डर हो चुका है. इसी बीच पटना से एक खबर सामने आई है, जिसमें नाले से शनिवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए

क्या है पूरा मामला?

मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मौर्य बिहार का है. यहां लोहा फैक्ट्री है और उसके सामने एक नाला है. नाले से शनिवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान मंजेश कुमार के रूप में हुई है, जो बीते 13 दिनों से लापता था. मृतक पटना एम्स के सामने एक दवा की दुकान में काम करता था. मूल रूप से पतुत का रहने वाला था.

परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप

परिजनों ने बताया कि मृतक मंजेश करीब 13 दिन से लापता था. साथ ही आरोप लगाया कि मंजेश की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन गंभीरता से जांच नहीं की गई. नाराज लोगों का कहना है कि इतने दिन तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और आज जब शव मिला, तब अधिकारियों की नींद टूटी है.

शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. वहीं, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.'

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid पर सियासी जंग | Bihar में चला योगी बुलडोज़र? | Bharat Ki Baat Batata Hoon