पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के नाले से 13 दिन से लापता युवक मंजेश कुमार का शव बरामद हुआ. मंजेश कुमार पटना एम्स के सामने दवा की दुकान में काम करता था और मूल रूप से पतुत का रहने वाला था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मंजेश की गुमशुदगी की सूचना के बावजूद जांच गंभीरता से नहीं की गई.