केवल जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से कुछ नहीं होगा : नीतीश कुमार

नीतीश बाबू ने कहा, 'एक बात हम साफ साफ कह रहे. जो राज्‍य जो करना चाहे करें लेकिन हमारा मानना है कि जनसंख्‍या नियंत्रण के लिए केवल कानून बनाकर उपाय करेंगे तो यह ठीक से संभव नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नीतीश कुमार ने कहा, जनसंख्‍या को केवल कानून बनाकर नियंत्रित नहीं किया जा सकता
पटना:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  ने साफ कहा है कि देश की जनसंख्‍या को केवल कानून ( Population control law) बनाकर नियंत्रित नहीं किया जा सकता, इसके लिए और भी उपाय करने होंगे. क्‍या देश में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जनसंख्‍या नियंत्रण कानून की जरूरत आ गई है, इस बारे में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल पर नीतीश बाबू ने कहा, 'एक बात हम साफ साफ कह रहे. जो राज्‍य जो करना चाहे करें लेकिन हमारा मानना है कि जनसंख्‍या को केवल कानून बनाकर नियं‍त्रित नहीं किया जा सकता यह ठीक से संभव नहीं.' उन्‍होंने कहा कि आप चीन को ही देख लीजिए, एक से दो (बच्‍चों की संख्‍या) किया, अब दो के बाद क्‍या हो रहा है. आप किसी भी देश का हाल देख लीजिए. यह सबसे बड़ी चीज है कि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो इतनी जागृति आती है कि प्रजनन दर अपने आप कम होती है. सर्वे से भी इस तरह की बातों की पुष्टि है.'  उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि 2040 तक यह वृद्धि नहीं रहेगी. हमारी सोच साफ है कि इसे कैसे कम कर सकते हैं. यह बात सभी समुदायों पर लागू होती हैं. यदि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो प्रजनन दर में कमी लाई जा सकती है.

Advertisement

बिहार के सीएम और जेडीयू के प्रमुख नेता नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह (RCP Singh) के केंद्रीय मंत्रिमंडल (Narendra Modi Cabinet) में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह कहा जा रहा था कि इस फैसले से नीतीश नाखुश हैं और उन्‍होंने आरसीपी को इससे लिए बधाई भी नहीं दी है. पत्रकारों से पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा कि पार्टी में कोई इश्‍यु नहीं है. यह पार्टी का फैसला है, कैसे कह रहे बधाई नहीं दी. लोगों को मालूम नहीं रहता, ऐसे ही बोलते रहते हैं. तरह-तरह की चर्चांएं होती रहती हैं. ऐसी कोई बात नहीं हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Employment News | भारत में रोज़गार के अवसरों की कमी नहीं: World Bank | NDTV India