मोदी कैबिनेट में शामिल बिहार के बीजेपी नेता सतीश चंद्र दुबे गन्ना किसानों के मुद्दों को लेकर रहे हैं मुखर

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को उत्तर बिहार में उच्च जाति का वोट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर ब्राह्मण नेता माने जाने वाले सतीश चंद्र दुबे (Satish Chandra Dubey) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया है.

बिहार के चंपारण क्षेत्र में गन्ना किसानों के मुद्दों को लेकर मुखर रहे राज्यसभा सदस्य दुबे ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को उत्तर बिहार में उच्च जाति का वोट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

वर्ष 2014 से 2019 तक वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके सतीश चंद्र दुबे सांसद बनने से पहले चनपटिया और नरकटियागंज से विधायक भी रह चुके हैं. 

दुबे के कैबिनेट में शामिल होने से भाजपा और राजग को 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उच्च जाति के अधिकतम वोट हासिल करने में मदद मिलेगी. दुबे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का करीबी माना जाता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: Devendra Fadnavis नहीं तो कौन होगा BJP का CM दावेदार? | NDTV India
Topics mentioned in this article