बिहार : बेगूसराय में ऑटो-कार की टक्‍कर, 6 लोगों की मौत

बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है.ऑटो और गाड़ी की टक्‍कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.
बेगूसराय:

बेगूसराय में मंगलवार की सुबह-सुबह ऑटो और कार में भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के एनएच-31 फोरलेन पर थाना क्षेत्र के बीहट रतन चौक के समीप की है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद भी पुलिस मृतकों के पहचान की कोशिश में जुटी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ऑटो सिमरिया की ओर से जीरोमाइल की ओर आ रही थी. इसी दौरान रतन चौक के समीप स्वीफ्ट कार से टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

घटना के बाद कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे तथा पुलिस को सूचना दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से तीन घायल को निजी अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृतकों के पहचान की कोशिश की जा रही है.

Video : Hathras Satsang Hadsa: पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल, लीपापोती कर रहा प्रशासन ?

Featured Video Of The Day
Al Falah University का Founder Javed Ahmed Siddiqui ED पर, लगे कई गंभीर आरोप | Delhi Blast