महिलाएं पार कराएंगी नैया! बिहार में चुनाव से पहले घोषणाओं की भरमार

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में महिलाओं के लिए योजनाएं घोषित करने की होड़ लगी हुई है. अब कांग्रेस ने महिलाओं के लिए माई बहिन सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की है. इसमें महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डाले जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस ने माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है.
  • कांग्रेस बिहार में पांच लाख सैनेटरी पैड बांटेगी.
  • बिहार में महिला मतदाताओं की संख्या तीन करोड़ 50 लाख से अधिक है.
  • कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है, जिसमें राजद, वीआईपी और वाम दल शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार कांग्रेस ने कहा है कि उसकी सरकार बनने पर 'माई बहिन मान योजना' के तहत महिलाओं को 25सौ रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इसकी घोषणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक राजेश कुमार ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में की. इसके साथ ही कांग्रेस ने बिहार में महिलाओं में पांच लाख सैनेटरी पैड बांटने की घोषणा की है. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. बिहार में महिला मतदाताओं की संख्या तीन करोड़ 50 लाख से अधिक है.

कांग्रेस ने मारी बाजी

कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है. इसमें उसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल, वीआईपी और वाम दल शामिल हैं. कांग्रेस के अलावा राजद ने भी इसी तरह की एक योजना का जिक्र किया है. कांग्रेस ने जिस योजना की घोषणा की है, उसे सबसे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव लेकर आए थे. लेकिन वो इसका कभी औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं कर पाए. वहीं कांग्रेस ने इस साल मई में ही इस योजना का औपचारिक ऐलान कर दिया था. पटना में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी की महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने  'माई बहिन मान योजना'की घोषणा की थी. 

लांबा ने कहा था कि योजना के लिए महिलाओं से गारंटी फॉर्म भरवाया जाएगा. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर हर जरूरतमंद महिला के खाते में हर महीने 2500 रुपये की सम्मान राशि सीधे भेजी जाएगी. इस अभियान के लिए उन्होंने एक मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया था.कांग्रेस ने शुक्रवार को इस योजना के साथ-साथ महिलाओं के लिए सैनेटरी पैड बांटने की घोषणा की. पार्टी ने कहा है कि पांच लाख पैड बांटे जाएंगे. 

Advertisement

महिलाओं के लिए नीतीश सरकार ने क्या किया है

इन घोषणाओं से लगता है कि कांग्रेस भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह बिहार में महिलाओं को रिझाने में लगी हुई है. नीतीश कुमार की सफलता में महिला कल्याण के लिए चलाई गईं योजनाओं का बड़ा हाथ माना जाता है. नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कई तरह के काम किए हैं. जिससे महिलाओं को काफी लाभ होता दिखा है.इस साल बजट में भी नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की थीं. ये थीं-बिहार के सभी बड़े शहरों में बने वेंडिंग जोन में महिलाओं के लिए अलग जगह दी जाएगी. पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी.पटना में महिलाओं के लिए जिम ऑन व्हील्स. इसमें ट्रेनर भी महिलाएं ही होंगी.सभी शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट. महिलाओं के लिए पिंक बसें. बिहार रोडवेज की बस में ड्राइवर, कंडक्टर और डिपो मेन्टेनेंस स्टाफ के पदों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण. महिला चालकों को कमर्शियल ई-रिक्शा और दो पहिया वाहन खरीदने पर कैश अनुदान. महिला सिपाहियों को उनके थाने के पास किराए का घर दिलाना. बड़े शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल खोलना. इनके अलावा बिहार में नीतीश सरकार की ओर से की गई शराबबंदी का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को हुआ है. 

Advertisement

महिलाओं के लिए योजनाओं का चुनाव पर असर कितना हुआ

चुनाव में महिला मतदाताओं का महत्व बढ़ता जा रहा है. चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में विभिन्न योजनाओं का नगद पैसे पहुंचाना सफलता की गारंटी बनता जा रहा है. मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की कुल छह किश्तें चुनाव से पहले खाते में डाल दी गई थीं. वहां बीजेपी की सरकार बनी. महाराष्ट्र में पांच किश्तें पहुंची थीं. वहां एनडीए की सरकार बनी. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने मइयां योजना की तीन किश्ते महिलाओं के खातें में भेजीं. सोरेन ने गठबंधन की सरकार बनाई. लेकिन दिल्ली में केजरीवाल यह काम नहीं कर पाए. आम आदमी पार्टी सरकार नहीं बना पाई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस बांटेगी राहुल गांधी की तस्‍वीर वाले सेनेटरी पैड के पैकेट, बीजेपी ने किया पलटवार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karol Bagh Vishal Mega Market Fire: करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट में आग से 1 व्यक्ति की मौत
Topics mentioned in this article