बिहार: जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, 7 अस्पताल में भर्ती

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ बया कर रही है. यही वजह है कि जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दो लोगों की हालत खराब बताई जाती है. जिनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
पटना:

बिहार में शराबबंदी पर तंज कसने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अपने विधानसभा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि जहरीली शराब पीने से करीब 10 लोगों की तबीयत खराब बताई जा रही है. पूरा मामला जीतन राम मांझी के विधानसभा क्षेत्र निकट आमस के पथरा गांव का है. सभी गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें बिहार में पूर्ण बंदी की वजह से जहरीली शराब के कारोबारियों की चांदी कट रही है. वहीं दूसरी ओर जहरीली शराब पीने से लगातार कई लोगों की मौत हो रही है. बिहार में शराब नीति पर लगातार संशोधन के बावजूद भी अभी तक हालात सुधरे नहीं है.

गया के अस्पताल में जीवन और मौत के बीच झूल रहे मरीजों के परिजन परेशान है. इनमें से 2 की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है. जिन का इलाज भी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के कृष्णा नगर में युवक को मारी गोली, CCTV फुटेज के ज़रिये आरोपियों की तलाश जारी

Advertisement

शराब पीने से मौत होने वाले 30 वर्षीय अमर पासवान, 45 वर्षीय अर्जुन पासवान दोनों रिश्ता में चाचा भतीजा बताए जा रहे है. वहीं जिनकी तबीयत बिगड़ी है, उसमें अजय पासवान, बसंत यादव, लालदेव यादव, सुमन पासवान, हरेंद्र पासवान, कैलाश यादव और संजय यादव है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सभी ने शराब पी थी. जिसके बाद रात में अचानक तबीयत खराब होने लगी. तबीयत बिगड़ने के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि शराब से मौत की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

Advertisement

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ बया कर रही है. यही वजह है कि जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement

VIDEO: QUAD की बैठक में बाइडन ने रूस-यू्क्रेन युद्ध को लेकर पुतिन पर साधा निशाना

Advertisement
Featured Video Of The Day
MCU फिल्में सही क्रम में देखने का आसान तरीका... | Marvel | Tech Tip | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article