भूटान की नेशनल असेंबली के शिष्टमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ की मुलाकात

ओम बिरला ने कहा कि भारत सरकार भूटान के लोगों की आकांक्षाओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप भूटान के साथ द्विपक्षीय सहयोग का दायरा बढाने के लिए प्रतिबद्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिरला ने कहा कि पीएम मोदी की नेबरहुड फर्स्ट नीति ने भारत-भूटान संबंधों को नई दिशा दी है.
नई दिल्‍ली:

भूटान की नेशनल असेंबली के स्पीकर  वांग्चुक नामग्याल के नेतृत्व में भारत आए एक संसदीय शिष्टमंडल ने आज संसद भवन परिसर में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बैठक की. इस मौके पर लोकसभाध्‍यक्ष ने कहा कि विश्व का सबसे प्राचीन और जीवंत लोकतंत्र होने के कारण भारतीय संसद 140 करोड़ नागरिकों  की आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करती है. बजट सत्र का उल्लेख करते हुए ओम बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों तथा उनके वित्तीय आवंटन पर चर्चा की जाएगी. 

ओम बिरला ने शिष्टमंडल के सदस्यों को अमृत काल के संदर्भ में बताया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने कि दिशा में अगले 25 वर्षों के लिए कृषि, उद्योग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, विज्ञान, डिजिटल अर्थव्यवस्था, ग्रीन ऊर्जा तथा जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में विकास की व्यापक कार्य योजना बनाई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति में मित्र देशों के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. 

Om Birla with Bhutan Delegation

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति का उल्लेख करते हुए लोकसभा अध्यक्ष  ने कहा कि इस नीति ने भारत-भूटान संबंधों को नई दिशा दी है. उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने इस वर्ष केन्द्रीय बजट से 2400 करोड़ रुपये भूटान को आवंटित किए है, जो भूटान और भारत के घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है.  

ओम बिरला ने कहा कि भारत सरकार भूटान के लोगों की आकांक्षाओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप भूटान के साथ द्विपक्षीय सहयोग का दायरा बढाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने भूटान के वर्ष 2034 तक उच्च आय अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की सराहना की तथा आश्वासन दिया कि भारत सदैव भूटान का  विश्वसनीय मित्र रहेगा. 

बिरला और नामग्याल द्वारा दोनों संसदों के बीच सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए. 

ये भी पढ़ें :

* इंटरपोल की सूचना के बाद बाल यौन शोषण के मामले में मेरठ में सीबीआई का छापा
* अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के सहायक को जमानत दी
* अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जमानत याचिका पर SC में सुनवाई टली

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War