बीएचयू ने शुरू किया 'हिंदू धर्म' पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम

विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रोफेसर वी के शुक्ला ने कहा कि यह कार्यक्रम दुनिया को 'हिंदू धर्म' के कई अज्ञात पहलुओं से अवगत कराने और इसकी शिक्षाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने 'हिंदू धर्म' में स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू किया है.
वाराणसी:

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने 'हिंदू धर्म' में स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू किया है और विश्वविद्यालय के अनुसार यह देश में अपनी तरह का पहला पाठ्यक्रम है. विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रोफेसर वी के शुक्ला ने कहा कि यह कार्यक्रम दुनिया को 'हिंदू धर्म' के कई अज्ञात पहलुओं से अवगत कराने और इसकी शिक्षाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि यह देश में इस तरह का पहला कोर्स होगा. पाठ्यक्रम 'भारत अध्ययन केंद्र' के कला संकाय के दर्शन और धर्म, संस्कृत और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग से पढ़ाया जाएगा.

कोरोना के कारण बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 16 जनवरी तक नहीं लगेंगी भौतिक कक्षाएं, लेकिन परीक्षाएं रहेंगी जारी

मंगलवार को स्नातकोत्तर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद शुक्ला ने बताया कि पाठ्यक्रम के पहले सत्र में एक विदेशी छात्र समेत 45 छात्रों ने प्रवेश लिया है. 'भारत अध्ययन केंद्र' के समन्वयक सदाशिव कुमार दिवेदी ने बताया कि दो साल के इस कोर्स में चार सेमेस्टर और 16 पेपर होंगे.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में दो हॉस्‍टल के छात्र भिड़े, पथराव के बाद पेट्रोल बम भी फेंके गए, कई घायल

Advertisement

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के वाराणसी केंद्र के निदेशक विजय शंकर शुक्ला ने कहा कि इस तरह का कोर्स शुरू करने का विचार सबसे पहले पंडित गंगानाथ झा और पंडित मदन मोहन मालवीय ने दिया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उस समय यह कोर्स शुरू नहीं हो सका था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS