BharatPay ने कर्मचारियों, वेंडरों को निकाला, अशनीर ग्रोवर से ‘प्रतिबंधित’ शेयर वापस लेने की कार्रवाई शुरू की

भारतपे (BharatPay) ने मंगलवार को कहा कि उसने कई कर्मचारियों और विक्रेताओं (Vendor) को बर्खास्त कर दिया है तथा उनके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतपे के बोर्ड ने जनवरी, 2022 में कंपनी के कामकाज के संचालन की समीक्षा शुरू की थी.
नई दिल्ली:

भारतपे (BharatPay) ने मंगलवार को कहा कि उसने कई कर्मचारियों और विक्रेताओं (Vendor) को बर्खास्त कर दिया है तथा उनके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज किए हैं. इसके साथ ही भुगतान स्टार्टअप ने अपने संस्थापक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) से कंपनी के प्रतिबंधित शेयरों को वापस लेने की कार्रवाई भी शुरू की है. ये ऐसे शेयर होते हैं जिनका स्वामित्व कुछ शर्तों को पूरा किए बिना स्थानांतरित नहीं किया जा सकता. कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक के रूप में ग्रोवर के कार्यकाल के दौरान कथित चूक और कदाचार के खिलाफ एक विस्तृत जांच के बाद ये कदम उठाए हैं.

भारतपे ने ग्रोवर का नाम लिए बिना कहा कि पूर्व संस्थापक से प्रतिबंधित शेयरों को वापस लेने के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू की गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह कानून के तहत अपने अधिकार को पाने के लिए सभी कदम उठाएगी. भारतपे के बोर्ड ने जनवरी, 2022 में कंपनी के कामकाज के संचालन की समीक्षा शुरू की थी. कंपनी ने एक वैश्विक पेशेवर सेवा फर्म अल्वारेज एंड मार्सल (एएंडएम), भारत की प्रमुख विधि फर्म शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी (एसएएम) और पीडब्ल्यूसी को इस काम में मदद के लिए नियुक्त किया था.

बयान में कहा गया, ‘‘पिछले दो महीनों में उपरोक्त रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा के बाद भारतपे के बोर्ड ने कई निर्णायक उपायों की सिफारिश की है, जिन्हें लागू किया जा रहा है.'' इनमें वरिष्ठ प्रबंधन और कर्मचारियों के लिए एक नई आचार-संहिता, एक नई और व्यापक विक्रेता खरीद नीति, कदाचार में शामिल विक्रेताओं को रोकना और नियमित आंतरिक ऑडिट शामिल है.

इसे भी पढ़ें : फाउंडर अश्नीर ग्रोवर एपिसोड को पीछे छोड़ BharatPe ने दर्ज की रिकॉर्ड वृद्धि, अब IPO लाने की तैयारी

भारतपे के CEO के "बहन-तेरे भाई ने..." वाले पोस्‍ट को लेकर अशनीर ग्रोवर ने किया पलटवार..

10 करोड़ की डाइनिंग टेबल पर अश्नीर ग्रोवर ने किया ये खुलासा, बोले- मेरे पास अबतक की सबसे महंगी...

इसे भी देखें : देश प्रदेश : LIC IPO को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Akhilesh Yadav की मोर्चाबंदी को UP में BJP ने दे दिया नया एंगल
Topics mentioned in this article