'भारत जोड़ो' यात्रा चुनावी फायदे के लिए नहीं, देश को जोड़ने के लिए है : NDTV से बोले कन्हैया कुमार

महाराष्ट्र के नांदेड़ में पहुंची 'भारत जोड़ो' यात्रा में शिरकत कर रहे कन्हैया कुमार ने NDTV से बातचीत में कहा कि भले ही इस यात्रा का उद्देश्य चुनावी फायदा उठाना नहीं है, लेकिन अगर कोई कार्यक्रम भावनात्मक रूप से असर डालने में कामयाब रहता है, तो कभी न कभी उसका असर चुनावी नतीजों पर भी पड़ता ही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

कन्हैया कुमार ने NDTV से कहा, BJP जानबूझकर जनता को कन्फ्यूज़ करने के लिए कुछ बातें उड़वाती है, ताकि BJP-विरोधी मतदाता बंट जाएं...

नांदेड़ (महाराष्ट्र):

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 62 दिन से चल रही हज़ारों किलोमीटर की 'भारत जोड़ो' यात्रा दरअसल भौगोलिक रूप से जुड़े भारत को भावनात्मक, आर्थिक, सांस्कृतिक रूप से जोड़ने के लिए की जा रही है. यात्रा के पहले ही दिन से उसके साथ जुड़े छात्र राजनीति से कांग्रेस में आए कन्हैया कुमार ने NDTV से बातचीत में कहा, "यह यात्रा लोगों की भावनाओं को जोड़ने के लिए है... यह लोगों की उम्मीदों को जोड़ने के लिए है..."

महाराष्ट्र के नांदेड़ में पहुंची 'भारत जोड़ो' यात्रा में शिरकत कर रहे कन्हैया कुमार ने NDTV संवाददाता सोहित मिश्र से बातचीत में कहा कि भले ही इस यात्रा का उद्देश्य चुनावी फायदा उठाना नहीं है, लेकिन अगर कोई कार्यक्रम भावनात्मक रूप से असर डालने में कामयाब रहता है, तो कभी न कभी उसका असर चुनावी नतीजों पर भी पड़ता ही है. कन्हैया ने इस संदर्भ में भारतीय क्रिकेट टीम का उदाहरण भी दिया और कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम दरअसल BCCI की टीम है, लेकिन देशवासियों के उससे भावनात्मक रूप से जुड़े होने की वजह से टीम की जीत देश की जीत और टीम की हार देश की हार लगने लगते हैं..."

गोवा में चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस विधायकों के BJP में शामिल हो जाने, और महाराष्ट्र में शिवसेना में दोफाड़ हो जाने के उदाहरण देते हुए जनता के मन में मौजूद कांग्रेस में टूट के डर को लेकर किए गए सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा, "जब कोई पूरे मन से मोहब्बत करता है, टूटकर मोहब्बत करता है, तब इस तरह के डर, ऐसी आशंकाएं नहीं होती हैं... साफ-साफ बहुमत मिलने की स्थिति में इस तरह की आशंकाएं नहीं होती हैं..."

Advertisement

कन्हैया कुमार ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जानबूझकर जनता को कन्फ्यूज़ करने के लिए ऐसी बातें खुद ही उड़वाती है, ताकि BJP-विरोधी मतदाता बंट जाए, और उन्हें फायदा मिले. गुजरात का उदाहरण देते हुए कन्हैया ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) कहीं दौड़ में नहीं है, लेकिन मीडिया में बार-बार इसके बारे में सवाल पूछ-पूछकर उनकी हवा बनाई गई, और इसकी वजह से BJP-विरोधी वोट कांग्रेस और AAP के बीच बंट सकता है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---
* "गुजरात में AAP चुनावी दौड़ में है ही नहीं..." : NDTV से बोले कन्हैया कुमार
* हिमाचल : BJP नेता धूमल ने टिकट कटने पर NDTV से कही यह बात
* शिमला में पोस्टर जंग : कार पार्किन्ग में उड़ा कांग्रेस के चुनावी नारे का मज़ाक

Advertisement