महिला ने पति की हत्‍या की रची साजिश, भाड़े पर लिए हत्‍यारों ने खून दिखाने के लिए भेज दिए टोमेटो कैचप लगे फोटो : रिपोर्ट

23 जुलाई को हरीश और उसके दोनों सहयोगियों ने नवीन को किडनैप किया और उसे तमिलनाडु ले गए. हालांकि ये दोनों हत्‍या की हिम्‍मत नहीं जुटा सके.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

बेंगलुरू की एक महिला को अपने पति की हत्‍या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला, एक अन्‍य व्‍यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी. पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस महिला की मां और इस 'काम' के लिए भाड़े पर लिए गए तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. महिला की पहचान 26 वर्षीय अनुपल्‍लवी के तौर पर हुई है जिसकी शादी नवीन कुमार से हुई थी और यह पीन्‍या के नजदीक डोड्डाबिदारकल्लू में रहती थी. महिला अपनी साजिश को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकी. हिमवंत कुमार नाम के एक व्‍यक्ति के साथ महिला रिलेशनशिप में थी और यह साजिश में सहभागी था. दोनों ने मिलकर कैब ड्राइवर नवीन की हत्‍या की साजिश रची. इस काम के लिए तीन लोगों-हरीश, नागराजू और मुगिलन को 'हायर' किया गया और दो लाख रुपये देने का वादा किया गया था. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों को 90 हजार रुपये की रकम एडवांस के तौर पर दी गई, शेष रकम हत्‍या के बाद दी जानी थी.  

23 जुलाई को हरीश और उसके दोनों सहयोगियों ने नवीन को किडनैप किया और उसे तमिलनाडु ले गए. हालांकि ये दोनों हत्‍या की हिम्‍मत नहीं जुटा सके. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार, इन्‍होंने नवीन के साथ दोस्‍ती गांठ ली और उसके साथ पार्टी भी की. रिपोर्ट के अनुसार, जब अनुपल्‍लवी और हिमवंत ने इस बात की जांच के लिए इन्‍हें कॉल किया कि 'काम' पूरा हो गया है. आरोपियों ने नवीन कुमार के शरीर पर टोमेटो कैचप उड़ेल दिया और इसकी फोटो लेकर अनुपल्‍लवी और हिमवंत को भेज दी.

इंडियन एक्‍सप्रेस ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह फोटो देखने के बाद हिमवंत बुरी तरह डर गया और आत्‍महत्‍या कर ली. नवीन कुमार की बहन से अपने भाई के लापता होने की शिकायत 2 अगस्‍त को पुलिस के समक्ष दर्ज कराई लेकिन वह (नवीन) 6 अगस्‍त को वापस लौट आया और पुलिस के समक्ष पूरी घटना को बयां किया. जब पुलिस ने अनुपल्‍लवी और हिमवंत कुमार के फोन की जांच की तो अनुपल्‍लवी की मांग अम्‍मोजम्‍मा की संलिप्‍तता भी सामने आई और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

* "मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए,” अरविंद केजरीवाल
* ISIS आतंकी India के एक शीर्ष नेता पर हमले की साज़िश रच रहा था, Russia में धरा गया : रिपोर्ट
* गैंगस्टर का पुलिस वैन में मना बर्थडे, VIDEO वायरल हुआ तो पुलिसवाले भी नपे

Advertisement

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, एडीएम ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा?

Featured Video Of The Day
Waqf Bill के समर्थन में अल्पसंख्यक मोर्चे के BJP नेताओं ने Shaheen Bagh में पदयात्रा निकाली
Topics mentioned in this article