बेंगलुरु : जल संकट का आसान समाधान, फिर भी क्‍यों होना पड़ रहा परेशान; एक्‍सपर्ट ने बताया रास्‍ता

बेंगलुरु में जब भी बारिश कम होती है, पानी का संकट खड़ा हो जाता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस शहर में पानी के वैकल्पिक स्रोत मौजूद हैं. उन्हें विकसित करने की जरूरत है. हालांकि सरकारें अस्‍थायी समाधान को तरजीह देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बेंगलुरु के लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं और पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.
नई दिल्‍ली:

बेंगलुरु (Bengaluru) में जल संकट (Water Crisis) गहराता जा रहा है. 1 करोड़ 30 लाख आबादी वाले देश के सिलिकॉन वैली के खस्ताहाल इंफ्रास्ट्रक्चर का यह बड़ा उदाहरण है. वैज्ञानिकों ने साबित किया है कि शहर की आधी झीलों की अगर मरम्मत करा दी जाए तो पानी की समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन राजनेता सुनते कहां हैं. बेंगलुरु में लोगों के हाथों में बाल्टियां, सूखे नल, टैंकर्स और झील के सतह पर आईं दरारों के दृश्‍य बेहद आम हैं. नौबत यहां तक आ गई है कि अब सरकारी अस्पतालों में हवा से पानी बनाने की मशीन लगाई गई है. 

नल से पानी ने आए तो निराशा स्‍वाभाविक है और इस परेशानी की कोई सीमा नहीं है. कभी पानी आया भी तो रफ्तार इतनी धीमी की एक घड़ा भरने में ही पसीने छूट जाएं.

बेंगलुर में पानी और हरियाली की कमी की वजह से गर्मी भी काफी बढ़ गई है. ऐसे में टैंकर्स लोगों का सहारा बने हैं, लेकिन जब बोरवेल सूखने लगे तो टैंकर्स ने मनमानी रकम वसूलनी शरू कर दी. सरकार ने रेट तय किया लेकिन वो कागजों तक सीमित नजर आता है. गर्मियों की छुट्टी से ठीक पहले कुछ स्कूल पानी की वजह से बंद करने पड़े. 

IT इंजीनियर कुमार आदर्श भी बेबस महसूस करते हैं. उनका कहना है कि अगर कोई सॉफ्टवेयर होता जो इस समस्या का समाधान निकाल पाता, लेकिन ये भी संभव नहीं है. उन्‍होंने कहा कि इस साल हमें पानी की परेशानी हो रही है. बारिश भी नहीं हो रही है. इसलिए समस्‍या और बढ़ गई है. अब पानी के टैंकरों पर ही निर्भरता है. 

Advertisement

अस्‍पताल में लगाई हवा से पानी बनाने की मशीन

केआर पुरम के सरकारी अस्पताल में हवा से पानी बनाने वाली मशीन लगाई गई है. यह मशीन 24 घंटे में 300 लीटर शुद्ध पानी तैयार करती है और खर्च आता है 2 रुपये प्रति लीटर. 

Advertisement

केआर पुरम गवर्नमेंट हास्पिटल की नर्सिंग हेड प्रवीणा का कहना है कि हम अपनी जरूरत के हिसाब से 60 से 80 लीटर पानी यहां से निकालते हैं, जिसका इस्तेमाल पीने के साथ-साथ मेटरनिटी वार्ड में गर्म पानी की जरूरत पूरा करने के लिए किया जाता है. 

Advertisement

पानी का संकट क्‍यों, एक्‍सपर्ट ने दिया ये जवाब 

शहर पानी के संकट से जूझ रहा है, लेकिन क्‍यों? इस सवाल को लेकर एनडीटीवी ने विशेषज्ञों से बात की. डॉ. वीणा श्रीनिवासन ने कहा कि हमारी पानी के लिए निर्भरता कावेरी नदी पर है, अगर वह फेल हो जाती है तो हमारे यहां पर समस्या शुरू हो जाती है. ऐसे में दूसरे विकल्पों को तलाशना जरूरी है. 

Advertisement
बेंगलुरु शहर के लिए पानी का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत झीले हैं. यहां 200 के करीब छोटी-बड़ी झीले हैं. दक्षिण पूर्वी इलाके यानी व्हाइटफील्ड की नालूराहल्ली झील की हालत ठीक नहीं है. यहां पर कुछ ही लीटर पानी बचा है. पानी की समस्या खड़ी हुई तो सरकार ने मरम्मत करवाई, उसके बाद बारिश नहीं हुई. ऐसे में पूरे इलाके का ग्राउंड वाटर सतह से काफी नीचे चला गया. 

पानी की समस्या तो कमोबेश पूरे बेंगलुरु में है. हालांकि शहर के दक्षिण पूर्वी इलाके में यह समस्या सबसे ज्यादा है. व्हाइटफील्ड की झील पूरी तरह से सूख चुकी है. यही कारण है कि जब तक मानसून नहीं आता और बारिश नहीं होती, तब तक यहां ग्राउंड वाटर रिचार्ज नहीं होगा और हालात ऐसे ही बने रहेंगे. 

बेंगलुरु में जल संकट, लेकिन सारक्‍की झील लबालब 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के प्रोफेसर टी बी रामचंद्र लंबे अरसे से झीलों पर काम कर रहे हैं. तकरीबन तीन साल पहले उनकी निगरानी में दक्षिण बेंगलुरु की सारक्की झील की मरम्मत की गई थी. इस झील में पानी की कोई कमी नहीं है. 

यकीन नहीं होता कि दोनों झीलें इसी शहर की हैं. एक झील में पानी तलाशना पड़ता है और दूसरी झील पानी से लबालब है. 

रामचंद्र का कहना है कि झील के पुनर्निर्माण के बाद ग्राउंड वाटर 320 फीट तक रीचार्ज हुआ है. इस साल शहर के ज्यादातर हिस्सों में पानी की समस्या है, लेकिन आप देखिए सारक्की झील के इलाके में वहां पानी की समस्या नहीं है. ग्राउंड वाटर अच्छा है और झील भी पूरी भरी हुई है यानी इसी मॉडल को शहर की सभी 200 झीलों में अपनाना चाहिए. 

45 फीसदी लोगों की ग्राउंड वाटर पर निर्भरता 

भारतीय विज्ञान संस्थान के मुताबिक, इस शहर को सालाना 18 टीएमसी पानी चाहिए. 15 टीएमसी की आपूर्ति कावेरी नदी से होती है. 4 से 6  टीएमसी आसानी से झीलों के पुनर्निर्माण से मिल जाएगा क्योंकि 45 फीसदी बैंगलोर के लोगों की निर्भरता ग्राउंड वाटर पर है. साथ ही शहर के हर एक वार्ड में 2 हेक्टयर में वृक्षारोपण से पानी की समस्या पूरी तरह खत्म की जा सकती है. 

साथ ही बारिश के पानी का संरक्षण हर घर और अपार्टमेंट में अनिवार्य किया जाना चाहिए. जल बोर्ड का कहना है कि पानी की समस्या अगले 15 दिनों में खत्म हो जाएगी. 

मई तक पूरा होगा कावेरी प्रोजेक्‍ट का पांचवां चरण 

बेंगलुरु वाटर सप्‍लाई एंड सीवेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. राम मनोहर ने कहा कि मई के आखिर तक कावेरी प्रोजेक्ट का पांचवां चरण पूरा हो जाएगा. इसके बाद बेंगलुरु को और पानी मिलेगा. हमारे पास अगले 4 पांच महीने के लिए पर्याप्त पानी है और मानसून भी इस बार देर से नहीं आएगा. 

जब कभी भी बारिश कम होती है, इस शहर में पानी का संकट खड़ा हो जाता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस शहर में पानी के वैकल्पिक स्रोत मौजूद हैं. उन्हें विकसित करने की जरूरत है, लेकिन जब कभी भी यहां संकट खड़ा होता है, सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो वह अस्‍थायी समाधान को तरजीह देती है. ऐसे में पानी के संकट का स्थाई समाधान निकालने की कोशिश नहीं की जाती है. ऐसे में समस्या अपनी जगह बनी रहती है. 

ये भी पढ़ें :

* गर्मी से राहत देने के लिए पुलिसकर्मियों को हर रोज़ पानी की बोतल बांटते हैं ये बुजुर्ग, लोगों ने शख्स को ऐसे दिया सम्मान
* बेंगलुरु में कार सवार महिला को स्कूटी पर सवार 3 लोगों ने डराया-धमकाया, VIDEO पर पुलिस ने लिया एक्शन
* 'जल संकट' का सामना कर रहे बेंगलुरु में पानी की बर्बादी को लेकर 22 परिवारों पर लगा जुर्माना

Featured Video Of The Day
UP News: Darul Uloom Deoband का नया फरमान,Ban की महिला और बच्चों की एंट्री, समझें पूरा मामला
Topics mentioned in this article