फ्री पास की अफवाह उड़ी और तभी... चिन्नास्वामी स्टेडियम का गेट नंबर 7 कैसे बन गया मौत का दरवाजा, पढ़ें

हजारों की संख्या में लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम (RCB Victory Parade Stampede) के बाहर जमा हुए थे. एक अफवाह उड़ी और भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. स्थिति बहुत ही भयावह हो गई. भगदड़ मचने की वजह से कई आरसीबी फैंस की मौत हो गई और कई बेहोश भी हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरसीबी की विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ से मौतें.
बेंगलुुरु:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) की विक्ट्री परेड (RCB Victory Parade Stampede) के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अचानक मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत की खबर डरा देने वाली है. इस घटना में 50 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जब आरसीबी की टीम स्टेडियम के भीतर आईपीएल में खिताब जीतने का जश्न मना रही थी, उसी दौरान स्टेडियम का गेट नंबर 7 के बाहर फैंस के बीच भगदड़ मच गई. वजह स्टेडियम के भीतर जाने के लिए फ्री टिकट मिलने की अफवाह थी.

ये भी पढ़ें-बेंगलुरु में भगदड़: बाहर फैन्स की 11 लाशें, अंदर जारी रहा जश्न... यह हंसी चुभती है | 10 बड़ी बातें

जानकारी के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर यह अफवाह फैली कि  गेट नंबर 7 के पास अंदर जाने के लिए मुफ्त टिकट मिल रहे हैं. फिर क्या था आरसीबीऔर विराट के फैंस वहां टूट पड़े. हर किसी के बीच फ्री टिकट लेकर भीतर जाने की होड़ मची हुई है. लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे. उन्होंने ये तक नहीं देखा कि भीड़ में कौन दब रहा है और किसे सांस नहीं आ रही. मुफ्त टिकट लेने के लिए भीड़ दौड़ पड़ी. 

स्टेडियम के गेट नंबर 12, 13, 14 और 15 पर सबसे ज्यादा भीड़ मौजूद थी. क्यों कि ये गेट टीम के मुख्य एंट्री रूट पर थे.  लेकिन सबसे ज्यादा मौतें गेट नंबर 7 पर मौतें हुईं, क्यों कि यहां पर मुफ्त टिकट दिए जाने की अफवाह उड़ी थी. जिसके बाद दूसरे गेटों से भी लोग इस ओर दौड़ने लगे. मुफ्त का टिकट लेने के चक्कर में 11 लोगों की जान चली गई. 

 हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा हुए थे. एक अफवाह उड़ी और भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया और वहां हड़कंप मच गया. स्थिति बहुत ही भयावह हो गई. भगदड़ मचने की वजह से कई आरसीबी फैंस बेहोश भी हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे की मदद करते हुए उनको सीपीआर भी दिया, ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं.