"#WhatWillHappen..." हैशटैग के साथ बेटे की तस्वीर पोस्ट की थी बेंगलुरू CEO ने Instagram पर

बेंगलुरू की 39 साल की स्टार्ट-अप CEO सूचना सेठ (Bengaluru CEO Kills Her 4-Year-Old Son) पर गोवा में उसके 4 साल के बेटे की हत्या करने और उसका शव लेकर कर्नाटक जाने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सूचना सेठ ने बेटे पर लिखी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट.
नई दिल्ली:

गोवा में 4 साल के बेटे को कथित तौर पर मौत के घाट उतारने वाली सूचना सेठ  (Bengaluru CEO Kills Her 4-Year-Old Son) का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट उसके बेटे पर ही था. उसने अपने बेटे की एक्वेरियम के पास खेलते हुए एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इस पोस्ट के कैप्शन की शुरुआत हैशटैग "#whatwillhapen" से की गई थी. उसके इंस्टग्राम हैंडल पर बेटे के साथ सूचना की यह एक मात्र पोस्ट थी. इस पोस्ट को इस हत्यकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा लगता है कि जैसे सूचना को पहले से भी पता था कि उसे क्या करना है. पति से तनावपूर्ण रिश्तों के बीच सूचना ने बेटे की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-बैग में चार साल के बेटे की लाश के साथ बेंगलुरू में गिरफ़्तार हुई स्टार्ट-अप की CEO, गोवा ले जाकर की थी हत्या

मां पर बेटे की कथित तौर पर हत्या का आरोप

बेंगलुरु की 39 साल की स्टार्ट-अप सीईओ सूचना सेठ पर गोवा में उसके 4 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शव के साथ कर्नाटक जाने का आरोप है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप माइंडफुल एआई लैब की सीईओ को सोमवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक बैग में उनके बेटे के शव के साथ गिरफ्तार किया गया था. गोवा नॉर्थ एसपी निधिन वलसन ने कहा कि सूचना सेठ अपने पति से अलग हो चुकी है, उसकी तलाक की कार्रवाई अंतिम चरण में है. हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है. उसके पति वेंकट रमन इंडोनेशिया में हैं, उनको वापस बुलाया गया है. 

Advertisement

होटल कर्मचारियों की सूझबूझ से पकड़ी गई महिला

पुलिस का कहना है कि सूचना सेठ ने कथित तौर पर उत्तरी गोवा के कैंडोलिम के एक होटल में अपने बेटे की हत्या कर दी, पुलिस को सतर्क करने के लिए होटल के कर्मचारियों की सूझबूझ की तारीफ भी की. महिला ने शनिवार को अपने बेटे के साथ होटल में  चेक इन किया था, लेकिन सोमवार को अकेले चेक आउट किया. इसके साथ ही उसने होटल स्टाफ से कैब बुक करने को कहा था. 

Advertisement

सूचना ने पुलिस को दी थी बेटे की गलत जानकारी

कमरे में खून के धब्बे मिलने के बाद कर्मचारियों ने गोवा पुलिस को सूचित किया. जब पुलिस ने कैब ड्राइवर को फोन किया और उसके बेटे के बारे में पूछताछ की, तो सूचना ने दावा किया कि वह एक दोस्त के साथ था और पुलिस को गलत पता दे दिया. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को बेंगलुरु से करीब 200 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग के पास पुलिस स्टेशन में जाने के लिए कहा, जहां महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के लिए वापस गोवा ले जाया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-"पति से तनावपूर्ण रिश्ते, तलाक...": इस वजह से सूचना सेठ ने की 4 साल के बेटे की हत्या! पुलिस को शक

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Global Investment Summit 2025 में 18 नई उद्योग नीतियों का शुभारंभ जल्द MP बनेगा इंडस्ट्रियल हब