बेंगलुरु CEO सूचना सेठ ने बेटे की हत्या से पहले पति को किया था ये व्हाट्सऐप मैसेज, जांच में खुलासा

सूत्रों के मुताबिक, सूचना सेठ ने शनिवार को पति वेंकेट रमण को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि आप बच्चे (Bengaluru CEO Killed Son) से मिल सकते हैं. लेकिन वेंकट को पता चला कि सूचना और उसका बेटा बेंगलुरु में हैं ही नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

सूचना सेठ को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा.

नई दिल्ली:

बेंगलुरु की एक सीईओ सूचना सेठ पर गोवा (Goa Child Murder) में अपने ही चार साल के बच्चे की हत्या करने का आरोप लगा है. वह फिलहाल पुलिस कस्टडी में है.  पुलिस ने मामले में कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि सूचना और उसके पति के बीच अनबन चल रही थी, दोनों का तलाक अंतिम चरण में था. लेकिन बच्चे की हत्या से कुछ दिन पहले ही पति वेंकेट रमण को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजकर बच्चे से मिलने के लिए कहा था. दोनों के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर तकरार चल रही थी, हालांकि अदालत ने वेंकेट रमण को बच्चे से मिलने की परमिशन दे दी थी, जिसकी वजह से सूचना बहुत परेशान थी. 

ये भी पढ़ें-4 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने वाली बेंगलुरु CEO ने पति पर लगाया हिंसा का आरोप

सूचना ने पति को किया था व्हाट्सऐप मैसेज

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सूचना ने 6 जनवरी को अपने अलग रह रहे पति वेंकेट रमण को मैसेज किया था.  पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसने पति से कहा कि वह अगले दिन बच्चे से मिल सकता है, लेकिन सूचना और उसका बेटा उस दिन बेंगलुरु में नहीं थे, इसलिए वह अपने बेटे से नहीं मिल सका. बेटा नहीं मिलने पर वह उसी दिन इंडोनेशिया के लिए रवाना हो गया. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, सूचना सेठ ने शनिवार को पति वेंकेट रमण को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि आप बच्चे से मिल सकते हैं. लेकिन वेंकेट को पता चला कि सूचना और उसका बेटा बेंगलुरु में हैं ही नहीं, जिसके बाद वह इंडोनेशिया चले गए और वहीं सूचना शनिवार को ही गोवा चली गई थी.

Advertisement

सूचना पर बेटे की हत्या का आरोप

सूचना सेठ पर अपने ही बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला ने अब तक बच्चे की मौत या उसमें अपनी भूमिका पर कोई पछतावा नहीं दिखाया है. बता दें कि सूचना 6 जनवरी को गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में गई थी. 8 जनवरी को वह बेटे के शव को बैग में लेकर कर्नाटक जा रही थी, इसी दौरान पुलिस ने उसे चित्रदुर्ग से पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया.  पोस्टमॉर्टम में बच्चे की मौत दम घुटकर होने का खुलासा हुआ है. 

Advertisement

बता दें कि सूचना सेठ  'द माइंडफुल एआई लैब' की सीईओ है. लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह एक एआई एथिक्स विशेषज्ञ और डेटा साइंटिस्ट है. उसके पास डेटा साइंस टीमों को सलाह देने और स्टार्ट-अप में मशीन लर्निंग सॉल्युशन्स को स्केल करने का 12 सालों का एक्सपीरिएंस है. 

Advertisement

सूचना का पति पर शारीरिक शोषण का आरोप

सूचना के तलाक के दस्तावेजों के मुताबिक, उसने अगस्त 2022 में अपने अलग रह रहे पति वेंकट रमन के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. उसने पति पर अपने और बेटे का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था. हालांकि वेंकट रमन ने अदालत में इस आरोप से इनकार किया है. बता दें कि कोर्ट ने रमन के खिलाफ रीस्ट्रेनिंग ऑर्डर जारी किया, जिन्हें उनकी पत्नी सूचना के घर जाने या उनके या बच्चे के साथ बातचीत करने से रोक दिया गया था. कोर्ट ने रमन को बच्चे से मिलने की परमिशन दे दी, इस बात से सूचना सेठ काफी परेशान थी. 

ये भी पढ़ें-"नाक से निकला था खून..." : डॉक्टर ने बताया एक स्टार्टअप की CEO ने कैसे ली 4 साल के बेटे की जान

Topics mentioned in this article