बेंगलुरू: हिसाब-किताब को लेकर बहस के बाद कारोबारी ने बेटे को लगाई आग, मौत

ट्विटर पर जारी की गई फुटेज की शुरुआत में 'पीड़ित' अर्पित को एक बिल्डिंग से बाहर निकलते देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि वह किसी लिक्विड से भीगा हुआ है जिसे पुलिस ने बाद में पेंट थिनर (स्प्रिट युक्‍त द्रव्‍य) बताया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वाल्‍मीकि नगर क्षेत्र की 1 अप्रैल की यह घटना सीसीटीवी में 'कैद' हुई है
बेंगलुरु:

बेंगलुरू के एक कारोबारी को अकाउंटस  को लेकर बहस के बाद बेटे को आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस युवक की बाद में बर्न इंजुरी के कारण मौत हो गई. शहर के वाल्‍मीकि नगर क्षेत्र की एक अप्रैल की यह घटना सीसीटीवी में 'कैद' हुई है. ट्विटर पर जारी की गई फुटेज की शुरुआत में 'पीड़ित' अर्पित को एक बिल्डिंग से बाहर निकलते देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि वह किसी लिक्विड से भीगा हुआ है जिसे पुलिस ने बाद में पेंट थिनर (स्प्रिट युक्‍त द्रव्‍य) बताया. पिता सुरेंद्र उसके पीछे दौड़ता है. युवक, पिता से गुहार लगा रहा है लेकिन पिता कुछ सुनने के मूड में नहीं है और अर्पित को डपट देता है. बाद में पिता माचिस की तीली जलाकर उसके ऊपर फेंक देता है. इस दौरान 25 वर्षीय युवक, पिता को रोकने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.  

एक असफल प्रयास के बाद दूसरी माचिस की तीली से युवक के कपड़े जल गए. फुटेज में अर्पित को जलते हुए कपड़ों के साथ भागते हुए देखा जा सकता है.स्‍थानीय लोग आग बुझाने के लिए दौड़े और बाद में युवक को विक्‍टोरिया अस्‍पताल लेकर गए. आग लगने से 60 फीसदी झुलया यह युवक दो दिन तक जिंदगी के लिए जंग लड़ता रहा. गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने इस युवक के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.  जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र का फेब्रिकेशन का ब‍िजनेस है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बहस उस समय शुरु हुई जब दुकान चलाने वाला अर्पित, पिता की ओर से मांगे गए ₹ 1.5 करोड़ रुपये कहा हिसाब नहीं दे पाया. 

- ये भी पढ़ें -

* 'कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और....', केजरीवाल ने चुनाव में AAP की जीत के बताए ये कारण : 10 बातें
* दसदन स्थगित करने पर सरकार पर भड़की कांग्रेस, कहा- हम महंगाई पर चर्चा चाहते थे, होने नहीं दी
* मध्यप्रदेश : शहडोल में जंगली हाथियों का आतंक, दो परिवारों के 5 लोगों को कुचला; मौत

Advertisement

मंदिर में चोरी करने के लिए घुसा चोर, भागते वक्‍त खिड़की में फंसा, गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kohinoor से बड़े हीरे ने बचाया Tata Steel Plant को ! | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article