गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कथित तौर पर बिचौलियों के रूप में काम किया था.
कोलकाता:
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में दो और आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तापस मंडल और नीलाद्रि घोष से निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में कई घंटों तक पूछताछ की गई और आखिरकार शाम को उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इन दोनों ने कथित तौर पर बिचौलियों के रूप में काम किया था.
अधिकारी ने बताया कि मंडल के ‘‘राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के साथ घनिष्ठ संबंध थे, और घोष का नाम मंडल से पूछताछ के दौरान सामने आया था.''
साहिल गहलोत को उस मंदिर ले जाया गया जहां उसने निक्की संग की थी शादी : सूत्र
उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान दोनों के बयान में विसंगतियां पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results: Resort Politics पर Rahul Narvekar ने कहा-Mahayuti ऐसा कुछ नहीं कर रही