BCS रत्न अवार्ड: NDTV इंडिया को बेस्ट इलेक्शन कवरेज पुरस्कार, NDTV 24×7 बेस्ट चैनल

साल के सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल डेब्यू का पुरस्कार NDTV मराठी को मिला. BCS रत्न अवार्ड के 11वें संस्करण में एनडीटीवी ने अपने नाम पर यह सभी अवार्ड किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCS रत्न अवार्ड 2025 में NDTV की धूम.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • NDTV ने BCS रत्न अवार्ड 2025 के मंच पर अपनी विश्वसनीयता और गुणवत्ता को पुनः प्रमाणित किया है.
  • BCS रत्न अवार्ड में NDTV इंडिया को बेस्ट इलेक्शन कवरेज पुरस्कार मिला
  • BCS रत्न अवार्ड में NDTV 24x7 को सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी न्यूज चैनल का पुरस्कार मिला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

-->देश के सबसे भरोसेमंद चैनल NDTV ने अपनी विश्वसनीयता को BCS रत्न अवार्ड के मंच पर फिर से साबित किया है. BCS रत्न अवार्ड 2025 में NDTV के CEO और चीफ एडिटर राहुल कंवल ने न्यूज आइकॉन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता. NDTV 24x7 ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी समाचार चैनल का पुरस्कार जीता. जबकि NDTV इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ चुनाव कवरेज का पुरस्कार जीता.

साथ ही साल के सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल डेब्यू का पुरस्कार NDTV मराठी को मिला. BCS रत्न अवार्ड के 11वें संस्करण में एनडीटीवी ने अपने नाम पर यह सभी अवार्ड किए.

मालूम हो कि आविष्कार मीडिया समूह द्वारा प्रसारण, डिजिटल मीडिया, कंटेंट, वितरण, प्रौद्योगिकी, DTH और सीएटीवी उद्योग की हस्तियों को सम्मानित करके उनके योगदान और पहचान को मान्यता देने के लिए हर साल BCS रत्न पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं. इस अवार्ड की शुरुआत 2010 में हुई थी. बीसीएस रत्न पुरस्कार भारत के बी एंड सी उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित आयोजन है.

-->

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर फिर फायरिंग
Topics mentioned in this article