हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की मांग 

जुलाई में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा को बताया था कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की मांग की है.
नई दिल्ली:

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) और सभी राज्यों के बार कॉउंसिल्स ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के लिए तत्काल संविधान संशोधन करने की मांग की है. 

हाई कोर्ट के जजों के रिटायरमेंट की उम्र 62 से 65 और सुप्रीम कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट उम्र 65 से 67 वर्ष करने की मांग की गई है.

आप अरबी में दलीलें क्यों दे रहे, हम नहीं समझते : हिजाब मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि इस प्रस्ताव की एक प्रति भारत के प्रधान मंत्री और केंद्रीय कानून मंत्री को तत्काल कार्रवाई के लिए भेज दी गई है.

बता दें कि इससे पहले जुलाई में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा को बताया था कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी