बैंक ऋण धोखाधड़ी: ईडी ने कोलकाता की कंपनी की 42 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि एक कथित बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े धन शोधन की जांच के सिलसिले में कोलकाता की एक कंपनी की 42 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति कुर्क की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
ईडी ने कोलकाता की कंपनी की 42 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की
कोलकाता:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि एक कथित बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े धन शोधन की जांच के सिलसिले में कोलकाता की एक कंपनी की 42 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति कुर्क की गई है. श्री महालक्ष्मी कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड की 11 संपत्तियों को कुर्क करने का एक अस्थायी आदेश धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए)के तहत जारी किया गया था. ईडी के मुताबिक इन संपत्तियों की कुल कीमत 42.36 करोड़ रुपये है. एजेंसी ने कहा कि जांच में पाया गया कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से लिया गया 164 करोड़ रुपये का ऋण विभिन्न प्रविष्टियों द्वारा बैंक खातों में घुमाने के बाद दूसरी जगह भेज दिया गया और उन्हें वास्तविक कारोबारी लेनदेन बताया गया.

"सीबीआई पर हमारा नियंत्रण नहीं", बंगाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र ने दी सफाई 

धन शोधन का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की 2017 की एक प्राथमिकी और 2019 में दाखिल आरोपपत्र पर आधारित है.

Advertisement


कैमरे में कैद हुई भीषण सड़क दुर्घटना, क्रैश होने के बाद हवा में उछली कार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Delhi Rain | Noida Farmers Protest | Rajasthan Rain | Bihar News | IND Vs ENG 5th Test