वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश और निर्माण कार्य पर लगा प्रतिबंध

दिल्ली और एनसीआर के ऐसे कई इलाके हैं जहां हवा की गुणवत्ता यानी AQI करीब 500 या कई जगहों पर इससे भी ज्यादा पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली टॉप पर
  • रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण-IV लागू
  • दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण (Pollution in Delhi NCR) का कहर देखने को मिल रहा है. ठंड की शुरुआत के साथ ही पूरे एनसीआर में प्रदूषण स्तर में काफी बढोतरी हो गई है. इस बीच सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश और निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्र सरकार की तरफ से  ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण-IV को लागू कर दिया है. 

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है. दिल्ली और एनसीआर के ऐसे कई इलाके हैं जहां हवा की गुणवत्ता यानी AQI करीब 500 या कई जगहों पर इससे भी ज्यादा पहुंच गई है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तय सीमा से करीब 100 गुणा ज्यादा है. रविवार की दोपहर दिल्ली के वजीरपुर इलाके में AQI का स्तर 859 आंका गया. जो बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है. अगर बात PM 2.5 के स्तर की करें तो दिल्ली-एनसीआर में मौजूदा समय में ये WHO द्वारा तय मानक से 96.2 गुणा ज्यादा है. 

प्रदूषण के कारण स्कूल बंद

 दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने 5वीं तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद किये जाने का निर्णय दिल्‍ली सरकार ने लिया है. हालांकि 6-12 वीं तक के स्कूलों को कोई आदेश नहीं दिया गया है, लेकिन उनको विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं. इस बारे में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने जानकारी दी. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र 5 नवंबर तक पांचवीं तक के स्कूल बंद किए गए थे. अब इसे बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: AI और काम का बदलता समीकरण… कैसी होगीं भविष्य की नौकरियां?
Topics mentioned in this article