यूपी: दलित डांसर के साथ दुष्कर्म का प्रयास, 2 नामजद समेत 12 के खिलाफ FIR दर्ज

ऑर्केस्ट्रा की एक डांसर द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के हवाले से एसएचओ ने बताया कि रात में कुछ लोगों ने जेनरेटर बंद कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए उससे छेड़छाड़ की और दुष्‍कर्म का प्रयास किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
सुल्तानपुर:

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में जन्मदिन की पार्टी में आई अनुसूचित जाति (दलित) की एक डांसर के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में दो नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस के अनुसार घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मिश्रपुर पुरैना गांव की है. कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि मिश्रपुर पुरैना निवासी इदरीश के यहां जन्मदिन समारोह के मौके पर बृहस्‍पतिवार को प्रतापगढ़ से आर्केस्ट्रा पार्टी आई थी.

ऑर्केस्ट्रा की एक डांसर द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के हवाले से एसएचओ ने बताया कि रात में कुछ लोगों ने जेनरेटर बंद कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए उससे छेड़छाड़ की और दुष्‍कर्म का प्रयास किया. सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर राहुल वर्मा (22) व सनी वर्मा (18) तथा 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 511, 323, 504 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सिंह ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-

मथुरा में 9 साल की बच्ची से दो नाबालिग लड़कों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला

लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल; आरोपी गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Topics mentioned in this article