बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर हमला बंद हो, गैर मुस्लिम के साथ गलत व्‍यवहार बड़ा अन्‍याय : मौलाना मदनी

जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष महमूद असद मदनी (Mahmood Madani) ने कहा कि कोई मुसलमान अगर गैर मुस्लिम के साथ गलत व्यवहार करे तो यह बहुत बड़ा अन्याय है. उन्होंने कहा कि यह इस्लाम का विरोध है, इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

बांग्‍लादेश में हिंदू कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. बांग्‍लादेश के हिंदुओं के साथ हिंसा (Attacks on Hindus in Bangladesh) की घटनाएं आम हैं और मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष महमूद असद मदनी (Mahmood Madani) ने बड़ा बयान दिया है. बिहार के मुस्लिम बहुल किशनगंज में जमीयत द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे मदनी ने पत्रकारों से बात करते हुए बांग्लादेश की घटनाओं की निंदा की और कहा कि हिंदुओं पर हमला बंद होना चाहिए. 

मदनी ने पत्रकारों से कहा कि कोई मुसलमान अगर गैर मुस्लिम के साथ गलत व्यवहार करे तो यह बहुत बड़ा अन्याय है. उन्होंने कहा कि यह इस्लाम का विरोध है, इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता. 

सभी देशों से अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा की अपील 

साथ ही मदनी ने आगे कहा कि वो बांग्लादेश ही नहीं सभी मुल्कों से यह अपील करेंगे कि अपने यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करे और उनका सम्मान करे. वहीं उन्होंने कहा कि राजनैतिक लाभ के लिए देश के सौहार्द को बिगाड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है जो कि नहीं होनी चाहिए. 

सोमवार को बांग्‍लादेश का दौरा करेंगे विदेश सचिव 

गौरतलब है कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को बांग्लादेश का एक दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान वह हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को ढाका के समक्ष उठाएंगे. अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को अपदस्थ करने के बाद भारत की ओर से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा है. 

माना जा रहा है कि भारतीय विदेश सचिव ढाका की अपनी लगभग 12 घंटे की यात्रा के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election में जाट Voter अहम फैक्टर, 10 सीटों पर दबदबा, कौन दिखाएगा 10 का दम? | NDTV Data Centre