ISI कनेक्शन को लेकर माफिया अतीक अहमद और अशरफ से ATS करेगी पूछताछ: सूत्र

माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में विवेचक को दिए बयान में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने की बात कबूली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अतीक और अशरफ 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में हैं.
प्रयागराज:

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा पूछताछ की जानी है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी असलहों की तस्करी को लेकर एटीएस इनसे पूछताछ करेगी. अतीक से आईएसआई कनेक्शन के साथ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधों को लेकर भी सवाल पूछे जाने हैं. एटीएस की टीम अतीक और अशरफ से पूछताछ के लिए कल देर रात प्रयागराज पहुंची है. लेकिन धूमनगंज पुलिस ने अनुमति न होने के चलते एटीएस को वापस भेज दिया था. लेकिन अब कभी भी ATS टीम अतीक और अशरफ से पूछताछ कर सकती है.

दरअसल माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में विवेचक को दिए बयान में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने की बात कबूली है. अतीक ने बुधवार को विवेचक को दिए बयान में कहा था, मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है क्योंकि मेरे सीधे संबंध पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं.

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब की सीमा में हथियार गिराए जाते हैं, जिनको लोकल कनेक्शन इकट्ठा कर लेता है और उन्हीं खेपों से जम्मू-कश्मीर के दहशतगर्दों को भी हथियार मिलते हैं. विवेचक द्वारा अतीक और अशरफ की पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश रिमांड प्रपत्र में अतीक के बयान का हवाला देते हुए बताया गया कि अतीक को यदि ले जाएं तो वह घटना में प्रयुक्त असलहों और कारतूसों को बरामद करा सकता है.

Advertisement

अतीक के भाई अशरफ द्वारा बृहस्पतिवार को पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक, असलहे और कारतूस जिस जगह पर रखे हैं, उस जगह को यहां से बताना मुमकिन नहीं है. कुछ जगहों को मैं जानता हूं और कुछ जगहों को भाईजान अतीक जानते हैं.

Advertisement

अशरफ ने अपने बयान में कहा था, ‘‘जिन ठिकानों पर हथियार रखे जाते हैं और वहां जो आदमी रहता है, वह सब स्थान हमें और भाईजान को मालूम है. लेकिन वह जगह खेतों में बने फार्म हाउस जैसे हैं वहां चलकर ही पता बताया जाना मुमकिन है. जेल में रहकर वहां का पता बताना मुमकिन नहीं है.''

Advertisement

उसने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त सारे हथियार घटना के बाद वापस जगह पर पहुंचा दिए गए, केवल 45 बोर की पिस्टल वापस नहीं पहुंच सकी क्योंकि घटना के बाद लड़के शहर छोड़ने की जल्दबाजी में थे और उस पिस्टल को करेली थाना क्षेत्र के मलिन बस्ती में कल्लू नामक व्यक्ति के घर पर रख दिया गया.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत ने उमेश पाल हत्या मामले में बृहस्पतिवार को अतीक और अशरफ को 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक के लिए पुलिस रिमांड में भेजा है. (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

असम को पीएम मोदी ने दी 14,300 करोड़ की सौगात, गुवाहाटी AIIMS का किया उद्घाटन

संजय सिंह को आबकारी नीति केस में गिरफ्तारी का डर सता रहा : बीजेपी

Featured Video Of The Day
Actor Manoj Kumar Death: 60 के दशक का सबसे नायाब सिनेमा जगत का हीरा 'Manoj Kumar' | Bollywood news
Topics mentioned in this article