‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त जेईई एवं नीट कोचिंग की होगी व्यवस्था : आतिशी

आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली के शिक्षा मॉडल की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और यही कारण है कि देशभर के बच्चे इसका हिस्सा बनना चाह रहे हैं. हमारी सरकार का डीएमवीएस उन्हें हमसे जोड़ने का काम कर रहा है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल' (डीएमवीएस) के विद्यार्थियों को आगामी सत्र से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एवं राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए मुफ्त कोचिंग मिलेगी. इस परियोजना के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कई सुझाव दिये और अधिकारियों को इस डिजिटल विद्यालय के लिए पंचवर्षीय कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया.आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली के शिक्षा मॉडल की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और यही कारण है कि देशभर के बच्चे इसका हिस्सा बनना चाह रहे हैं. हमारी सरकार का डीएमवीएस उन्हें हमसे जोड़ने का काम कर रहा है.''

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और समावेशी बनाना है, ताकि सभी राज्यों के विद्यार्थी उसका हिस्सा बन सकें. उन्होंने कहा, ‘‘ डीएमवीएस में एक प्रत्यक्ष संस्थान के सारे लाभ हैं, लेकिन यह डिजिटल स्वरूप में है तथा डीबीएसई से संबद्ध है. आज दिल्ली समेत 13 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के विद्यार्थी यहां पढ़ रहे हैं और इस साल हमारा ध्यान उसकी पहुंच बढ़ाने पर है. हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी के लिए उपलब्ध हो, भले ही वे देश के किसी भी हिस्से में हों.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti With Uma Bharti: 'बाबरी' बनाने के सवाल पर TMC के Humayun Kabir ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article