3 years ago
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) के सोमवार को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई. इसके साथ ही गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों के लिए भी सोमवार को ही वोटिंग हुई.गोवा की 40 सीटों के लिए हुई वोटिंग में मतदाताओं का भारी उत्‍साह देखने को मिला. अंतिम आंकड़ों के अनुसार, गोवा में 78.9 फीसदी वोटिंग हुई है . उत्‍तराखंड की सभी 70 सीटों के लिए हुए मतदान में 59.5 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि यूपी में आज हुए दूसरे चरण के मतदान में 61.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.

यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 61.8 फीसदी मतदान हुआ, जो वर्ष 2017 के मुकाबले 3.9 फीसदी कम है. वर्ष 2017 में 65.7 फीसदी वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड में इस बार 59.5 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछली बार के मुकाबले 6.1 फीसदी कम है. पिछली बार उत्तराखंड में 65.6 प्रतिशत वोट हुए थे. गोवा की 40 सीटों पर मतदान 78.9 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछली बार से 3.7 फीसदी कम रहा. इस बीच, उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और उनकी पत्‍नी पर आदर्श आचारसंहिता के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. आरोप है कि बीजेपी का चुनाव चिन्‍ह वाला स्‍कार्फ पहनकर दोनों पोलिंग बूथ पर गए थे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें. उन्होंने दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी इस बार भी 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी का है.उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर आज गहमागहमी का माहौल है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग वोटिंग देने आ रहे हैं. 

गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए कुल 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन देखने वाले गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल होड़ में हैं. महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 

Here are the LIVE Updates on Assembly Elections 2022 :

Feb 14, 2022 21:01 (IST)
गोवा में दिखा जबर्दस्‍त उत्‍साह, यूपी में 61.8, उत्‍तराखंड में 59.5% वोटिंग
उत्‍तर प्रदेश, गोवा और उत्‍तराखंड में सोमवार की वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं. गोवा की 40 सीटों के लिए हुई वोटिंग में मतदाताओं का भारी उत्‍साह देखने को मिला. गोवा में 78.9 फीसदी वोटिंग हुई. उत्‍तराखंड की सभी 70 सीटों के लिए हुए मतदान में 59.5 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि यूपी में आज हुए दूसरे चरण के मतदान में 61.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
Feb 14, 2022 18:04 (IST)
शाम पांच बजे तक यूपी में 60.37% वोटिंग
गोवा राज्‍य में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. यहां पर पांच बजे तक 75 फीसदी मतदाता, अपने वोट का प्रयोग कर चुके थे. उत्‍तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक 60.44 फीसदी वोटिंग हुई थी. गोवा में पांच बजे तक 75.29 फीसदी और उत्‍तराखंड में 59.37 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. 
Feb 14, 2022 17:22 (IST)
पीएम मोदी ने जालंधर में रैली को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में एक रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्‍होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए इस पर रिमोट कंट्रोल के जरिये कांग्रेस सरकारें चलाने का आरोप लगाया.
Feb 14, 2022 16:21 (IST)
जालंधर में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर बाद पंजाब के जालंधर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पंजाब में बीजेपी ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ गठजोड़ किया है. 
Feb 14, 2022 16:04 (IST)
राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाए पंजाब के सीएम चन्‍नी
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी सोमवार को राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाए. ANI से बात करते हुए सीएम चन्‍नी ने कहा, 'मैं सुबह 11 बजे उना में था लेकिन पीएम मोदी के मूवमेंट के कारण अचानक (होशियारपुर के लिए) उड़ान भरने की इजाजत इजाजत नहीं दी गई. मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली अटेंड नहीं कर पाया. मेरे पास लैंडिंग की इजाजत थी. '
Feb 14, 2022 15:48 (IST)
UP Polls 2022 : 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में सोमवार को दूसरे चऱण के चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान हो चुका था. दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है.तीन बजे तक अमरोहा जिले में सर्वाधिक 60.06 फीसदी मतदान हुआ था. सहारनपुर जिले में 56.70, बिजनौर जिले में 51.79, मुरादाबाद जिले में 56.04,संभल जिले में 49.11, रामपुर जिले में 52.74, बदांयू जिले में 47.72, बरेली जिले में 50.18 और शाहजहांपुर कजले में 46. 86 फीसदी वोटिंग तीन बजे तक दर्ज की गई थी.  
Advertisement
Feb 14, 2022 15:05 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर गोवा में हिंदू वोट विभाजित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने यह दावा खुले तौर पर किया है. उन्‍होंने कहा, 'चुनाव आयोग को इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए.' उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बात कही.
Feb 14, 2022 14:34 (IST)
Uttarakhand Voting Live: CM धामी और उनकी पत्‍नी पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप, पोलिंग बूथ में दिखाया BJP का चिह्न

उत्‍तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और उनकी पत्‍नी पर बीजेपी के चुनाव चिन्‍ह वाला स्‍कार्फ पहनकर पोलिंग बूथ जाने के लिए  चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन का आरोप लगा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
Advertisement
Feb 14, 2022 14:30 (IST)
UP Election 2nd Phase of Polling: सहारनपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक यूपी के सभी नौ जिलों में औसतन 39.07 फीसदी वोटिंग हुई है लेकिन सहारनपुर में सबसे ज्यादा 42.44 फीसदी लोगों ने वोट डाले.
Feb 14, 2022 14:26 (IST)
Assembly Election 2022: PM अब चुप क्यों? होशियारपुर में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के होशियारपर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने हर भाषण में कहा था कि वह बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये जमा करेंगे, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. क्या किसी को मिला? वह भ्रष्टाचार या रोजगार पर क्यों नहीं बोलते? उन्होंने नोटबंदी की, जीएसटी लगाया, इससे किसे फायदा हुआ?
Advertisement
Feb 14, 2022 14:21 (IST)
Feb 14, 2022 14:20 (IST)
Advertisement
Feb 14, 2022 14:19 (IST)
UP Election 2nd Phase of Polling: बरेली में वोटर लिस्ट से कई मतदाताओं के नाम गायब
Feb 14, 2022 14:17 (IST)
Feb 14, 2022 14:10 (IST)
Assembly Election 2022 LIVE : गोवा में सबसे तेज रफ्तार में हो रही वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक 44.63% और UP में 39% मतदान

गोवा में सबसे तेज रफ्तार में वोटिंग हो रही है. वहां दोपहर 1 बजे तक 44.63 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. उत्तर प्रदेश में भी दिन चढ़ने के साथ ही वोटरों की तादाद बढ़ी है. वहां दोपहर 1 बजे तक 39.07 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं. इन दोनों राज्यों की अपेक्षा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में वोटिंग रफ्तार थोड़ी सुस्त है. वहां 1 बजे तक 35.21 फीसदी लोगों ने वोट डाले हैं. हालांकि, उत्तराखंड में एक घंटे की देरी से सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ था.
Feb 14, 2022 13:22 (IST)
पश्चिम बंगाल: चारों नगर निगमों में बड़ी जीत की ओर अग्रसर TMC

पश्चिम बंगाल में हुए स्थानीय चुनावों में राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चारों नगर निगमों में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए सोमवार को लोगों का आभार जताया.  नगर निगम चुनाव 12 फरवरी को हुए थे.
Feb 14, 2022 12:53 (IST)
UP Assembly Election: 10 मार्च को यूपी में मनाई जाएगी होली
कानपुर देहात में एक जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर 'परिवारवादी' को हराएगी. उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली- उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को ही मनाई जाएगी.
Feb 14, 2022 12:23 (IST)
UP Election 2nd Phase Voting: जानें किस जिले में अब तक कितनी वोटिंग?
Feb 14, 2022 12:18 (IST)
UP Assembly Polls: ड्रोन से हो रही निगरानी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. 
Feb 14, 2022 11:49 (IST)
Goa Polls 2022: AAP के सीएम कैंडिडेट ने डाला वोट

गोवा में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट अमित पालेकर ने अपनी मांं के साथ मदतान किया.
Feb 14, 2022 11:43 (IST)
Assembly Election 2022 LIVE : गोवा में 11 बजे तक 26.63% और  UP में 25 फीसदी वोटिंग

सुबह 11 बजे तक यूपी में औसतन 25.03 फीसदी जबकि गोवा में 26.63 फीसदी वोटिंग की खबर है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 11 बजे तक 18.97 फीसदी वोटिंग की खबर है.
Feb 14, 2022 11:33 (IST)
UP Election 2nd Phase Voting:  'शरीयत से नहीं, संविधान से चलेगा हिन्दुस्तान' : CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नया भारत संविधान के अनुसार काम करेगा, न कि शरीयत कानून के अनुसार. उन्होंने यह भी कहा कि "गज़वा-ए-हिंद" का सपना कभी सच नहीं होगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Feb 14, 2022 10:51 (IST)
Feb 14, 2022 10:49 (IST)
Uttarakhand Voting Live: पूर्व CM रमेश पोखरियाल निशंक ने डाला वोट
Feb 14, 2022 10:47 (IST)
UP Assembly Election 2022: बरेली का लेखा-जोखा
( दूसरे चरण में मुस्लिम मतदाता असरदार )

-55 में 40 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक असर रखते हैं 

-रामपुर में सर्वाधिक 49.14% मुस्लिम आबादी रामपुर ज़िले में हैं 

-मुरादाबाद, संभल, अमरोहा जनपद में क़रीब 45% मुस्लिम जनसंख्या 

-बिजनौर में 41.71% फ़ीसदी मुस्लिम 

-बरेली में 25% मुस्लिम 

-बदायूं में 22% , शाहजहाँपुर में 19% मुस्लिम आबादी है
Feb 14, 2022 10:27 (IST)
UP Assembly Election 2022: बरेली का लेखा-जोखा

-बरेली कैंट में सपा की सुप्रिया ऐरन और बीजेपी के संजीव अग्रवाल में कड़ा मुक़ाबला 

-बरेली में सपा और बीजेपी में ज़बरदस्त टक्कर 

-2017 में बीजेपी ने बरेली की 9 की 9 सीटें जीती थीं 

-सुप्रिया ऐरन चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुई थीं 

-बरेली में योगी और अखिलेश दोनों ने चुनाव में प्रचार किया
Feb 14, 2022 10:23 (IST)
Uttarakhand Voting Live: गवर्नर ने पत्नी के साथ डाला वोट

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने अपनी पत्नी और राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर के साथ शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी,  पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मौके पर राज्यपाल ने राज्य के समस्त मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.  उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गर्व तथा हर्ष का अवसर है. राज्य के समस्त मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक वोट अनमोल है.
Feb 14, 2022 10:15 (IST)
Goa  Election Voting: स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने डाला वोट

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने माहिम विधानसभा क्षेत्र के विठलपुर कारापुर प्राथमिक विद्यालय के बूथ मनंबर 42 पर अपना वोट डाला.

Feb 14, 2022 10:05 (IST)
सुबह 9 बजे तक तीनों राज्यों में कितनी वोटिंग?
गोवा - 11.04%
उत्तर प्रदेश- 9.45%
उत्तराखंड- 5.15%
Feb 14, 2022 10:02 (IST)
Goa Polls 2022: CM प्रमोद सावंत ने डाला वोट
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोथाम्बी में अपना वोट डाला
 
Feb 14, 2022 09:56 (IST)
Uttarakhand Assembly Polls: शांतिपूर्ण चल रहा मतदान
उत्तराखंड की मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या ने कहा है कि राज्यभर में कानून और व्यवस्था बहुत अच्छी है और शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. उन्होंने बताया कि हर जगह योजना के मुताबिक फोर्स तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान ठीक है, इसलिए उम्मीद है कि यह शांतिपूर्ण रहेगा. 
Feb 14, 2022 09:53 (IST)
UP Assembly Election 2022: यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने दूसरे चरण के मतदान में आज शाहजहांपुर के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
Feb 14, 2022 09:46 (IST)
Uttarakhand Assembly Polls: प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के लोगों से की अपील

"प्रिय उत्तराखंड वासियों, पहाड़, प्रकृति, परंपराएं और प्रेम उत्तराखंड की ताकत हैं. आज उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य और उत्तराखंडी स्वाभिमान के लिए लोकतंत्र के सबसे मजबूत हथियार: अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए. जय उत्तराखंड।"
Feb 14, 2022 09:41 (IST)
UP Election 2nd Phase of Polling: उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 9.45% वोटिंग

उत्तर प्रदेश में हो रहे दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान मतदाता बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पर आ रहे हैं. सुबह 9 बजे तक राज्य के 9 जिलों में हो रहे 55 सीटों पर औसत 9.45 फीसदी मदतान की खबर है.
Feb 14, 2022 09:37 (IST)
Goa  Assembly Election: गोवा में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए वोट करें : प्रियंका गांधी

गोवा में मतदान शुरू होने के तुरंत बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से मतदान कर "विकास को चुनने" की अपील की है. वाड्रा ने ट्वीट किया, "आज गोवा के मेरे सभी दोस्तों; विकास चुनें, ऐसी राजनीति चुनें जो आपको सबसे पहले रखे, अपने होने की आजादी को चुने: गोवा को चुनें!"
Feb 14, 2022 09:11 (IST)
Uttarakhand Assembly Polls: उत्तराखंड CM ने डाला वोट 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और खटीमा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनके साथ उनकी पत्नी और मां भी थीं.

Feb 14, 2022 09:02 (IST)
UP Assembly Election 2022: अमित शाह की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों से अपने राज्यों के समृद्ध भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से दूसरे चरण के मतदान में राज्य के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने की अपील की है.
Feb 14, 2022 08:55 (IST)
पंजाब: PM मोदी की रैली से पहले BJP प्रत्याशी पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब रे दौरे पर जाने वाले हैं. उससे पहले लुधियाना की गिल विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार सुच्चा राम लाढर की गाड़ी पर रविवार रात को कातिलाना हमला हुआ. इस हमले में गाड़ी के शीशे टूट गए. उम्मीदवार लाढर भी बुरी तरह घायल हुए. उन्हें लुधियाना के सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया. क्लिक कर यहां पढ़ें पूरी खबर...
Feb 14, 2022 08:49 (IST)
Goa Assembly Polls: उत्पल पर्रिकर ने पोलिंग बूथ का लिया जायजा

गोवा के पूर्व सीएम दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पणजी में मतदान केंद्रों का दौरा किया. वह इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं
Feb 14, 2022 08:39 (IST)
UP Assembly Polls: CM योगी ने अपनी '80-20' वाली टिप्पणी पर कहा- 'धर्म-जाति के संदर्भ में नहीं कहा'

योगी आदित्यनाथ ने सफाई दी है कि '80-20' वाली टिप्पणी 'धर्म-जाति' के संदर्भ में नहीं की है. योगी ने कहा कि 80 प्रतिशत वे हैं जो प्रगति का समर्थन करते हैं जबकि 20 प्रतिशत लोग हर चीज का विरोध करते हैं और नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं.  यहां क्लिक कर पढ़े पूरी खबर...
Feb 14, 2022 08:35 (IST)
Goa Assembly Election 2022: CM सावंत बोले- 22 से ज्यादा सीट जीतेंगे

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि बीजेपी राज्य में 22 से ज्यादा सीट जीतेगी. उन्होंने बताया कि शुभकामनाएं देने के लिए पीएम मोदी ने आज सुबह फोन किया था. उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा 22+ सीटें जीतेगी. 10 वर्षों में भाजपा द्वारा बुनियादी ढांचे का विकास और पीएम मोदी की आत्मनिर्भर दृष्टि से हमें निश्चित रूप से 100% बहुमत से लाभ होगा." 
Feb 14, 2022 08:31 (IST)
UP Election 2nd Phase Voting: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कतार में खड़े दिखे

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में रामपुर में वोटिंग के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को लाइन में खड़ा देखा गया.
Feb 14, 2022 08:01 (IST)
UP Election 2nd Phase of Polling: दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में
दूसरे चरण में चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे. इस चरण में 55 सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Feb 14, 2022 07:47 (IST)
UP Election 2nd Phase of Polling: 25 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 854 उम्मीदवारों में करीब 147 प्रत्याशियों (25 फीसदी) के विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 586 उम्मीदवारों में से 584 के हलफनामों का विश्लेषण किया.  इन 584 में से 147 उम्मीदवारों ने घोषित किया कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले में हैं जबकि 113 ने अपने विरूद्ध गंभीर आपराधिक मामले लंबित होने की घोषणा की है.

दो उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि उनकी अच्छी तरह स्कैनिंग नहीं हो पायी या फिर पूर्ण हलफनामे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये गये थे.
Feb 14, 2022 07:41 (IST)
Uttar Pradesh Election 2022: ये चुनाव 80% बनाम 20% का: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी इस बार भी 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी का है.
Feb 14, 2022 07:31 (IST)
उत्तर प्रदेश में इस चरण में 12 उम्मीदवार निरक्षर

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में 12 उम्‍मीदवार निरक्षर, 67 साक्षर, 12 ने पांचवी और 35 ने आठवीं पास की है. वहीं 58 प्रत्याशियों ने कक्षा 10 और 88 उम्मीदवारों ने बारहवीं पास की है. दूसरे चरण के चुनाव में रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नवाब काजिम अली खान सबसे अमीर उम्‍मीदवार हैं. उन्‍होंने अपनी कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये बताई है. वहीं शाहजहांपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार ने अपनी कुल संपत्ति 6,700 रुपये घोषित की है. 
Feb 14, 2022 07:28 (IST)
उत्तराखंड के ये हैं सियासी दिग्गज, जिनकी किस्मत होगी EVM में कैद
उत्तराखंड चुनावों में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं.

कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं.
Feb 14, 2022 07:24 (IST)
उत्तराखंड में चुनाव की तैयारियां पूरी

उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुछ मतदान केंद्रों को सजाया धजाया गया है और उन्हें आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. उत्तराखंड में मतदान के लिए कुल 11,697 केंद्र बनाये गये हैं.
Feb 14, 2022 07:15 (IST)
योगी आदित्यनाथ की अपील
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.
Feb 14, 2022 07:11 (IST)
गोवा के गवर्नर ने डाला वोट
गोवा के गवर्नर पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीथा श्रीधरन ने तलेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 15 पर अपना वोट डाला.
Feb 14, 2022 07:06 (IST)
गोवा में सभी 40 सीटों पर मतदान
गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर कुल 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. परंपरागत रूप से द्विध्रुवीय राजनीति वाले राज्य, गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं.
Feb 14, 2022 06:59 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से की वोटिंग की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील की है.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा