उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) के सोमवार को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई. इसके साथ ही गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों के लिए भी सोमवार को ही वोटिंग हुई.गोवा की 40 सीटों के लिए हुई वोटिंग में मतदाताओं का भारी उत्साह देखने को मिला. अंतिम आंकड़ों के अनुसार, गोवा में 78.9 फीसदी वोटिंग हुई है . उत्तराखंड की सभी 70 सीटों के लिए हुए मतदान में 59.5 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि यूपी में आज हुए दूसरे चरण के मतदान में 61.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 61.8 फीसदी मतदान हुआ, जो वर्ष 2017 के मुकाबले 3.9 फीसदी कम है. वर्ष 2017 में 65.7 फीसदी वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड में इस बार 59.5 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछली बार के मुकाबले 6.1 फीसदी कम है. पिछली बार उत्तराखंड में 65.6 प्रतिशत वोट हुए थे. गोवा की 40 सीटों पर मतदान 78.9 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछली बार से 3.7 फीसदी कम रहा. इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी पर आदर्श आचारसंहिता के उल्लंघन के आरोप लगे हैं. आरोप है कि बीजेपी का चुनाव चिन्ह वाला स्कार्फ पहनकर दोनों पोलिंग बूथ पर गए थे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें. उन्होंने दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी इस बार भी 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी का है.उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर आज गहमागहमी का माहौल है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग वोटिंग देने आ रहे हैं.
गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए कुल 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन देखने वाले गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल होड़ में हैं. महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Here are the LIVE Updates on Assembly Elections 2022 :
उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में सोमवार की वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं. गोवा की 40 सीटों के लिए हुई वोटिंग में मतदाताओं का भारी उत्साह देखने को मिला. गोवा में 78.9 फीसदी वोटिंग हुई. उत्तराखंड की सभी 70 सीटों के लिए हुए मतदान में 59.5 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि यूपी में आज हुए दूसरे चरण के मतदान में 61.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में एक रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए इस पर रिमोट कंट्रोल के जरिये कांग्रेस सरकारें चलाने का आरोप लगाया.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाए. ANI से बात करते हुए सीएम चन्नी ने कहा, 'मैं सुबह 11 बजे उना में था लेकिन पीएम मोदी के मूवमेंट के कारण अचानक (होशियारपुर के लिए) उड़ान भरने की इजाजत इजाजत नहीं दी गई. मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली अटेंड नहीं कर पाया. मेरे पास लैंडिंग की इजाजत थी. '
उत्तर प्रदेश में सोमवार को दूसरे चऱण के चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान हो चुका था. दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है.तीन बजे तक अमरोहा जिले में सर्वाधिक 60.06 फीसदी मतदान हुआ था. सहारनपुर जिले में 56.70, बिजनौर जिले में 51.79, मुरादाबाद जिले में 56.04,संभल जिले में 49.11, रामपुर जिले में 52.74, बदांयू जिले में 47.72, बरेली जिले में 50.18 और शाहजहांपुर कजले में 46. 86 फीसदी वोटिंग तीन बजे तक दर्ज की गई थी.