Assembly Elections 2021 Voting Updates:: विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के तहत आज पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतदान तय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हो गए. लगभग सभी जगह सुबह से ही लोग कतारों में देखने को मिल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव में दोपहर 2 बजे तक पश्चिम बंगाल में 53.89%, केरल में 47.39%, असम में 53.23%, पुडुचेरी में 53.35% और तमिलनाडु में तमिलनाडु- 40.93% मतदान हो चुका है. तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पुदुच्चेरी में सभी 30 सीटों के लिए एक ही चरण के लिए मतदान हो रहे हैं, जबकि असम में तीसरे और आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग करवाई जाएगी. इसके साथ ही चार राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएगा. वहीं पश्चिम बंगाल में पांच चरण शेष रह जाएंगे. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. यह चरण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आज चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 475 सीटों पर मतदान हो रहा है. तमिलनाडु में 6.28 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जबकि 3,998 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं. असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. जहां मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में सील हो जाएगा. पश्चिम बंगाल में 78.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं, जिन्हें 205 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करना है. वहीं केरल में 27 लाख मतदाता हैं जोकि 140 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
Here are the Updates on West Bengal, Assam, Tamil Nadu, Kerala And Puducherry Phase 3 Voting:
पश्चिम बंगाल में तीसरे दौर के मतदान में शाम 6 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 84.21 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है. वहीं असम में तीसरे चरण में 82.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल में तीसरे दौर का मतदान जारी है. अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार दोपहर बाद 3 बजे तक 67.24 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं असम में तीसरे चरण में 3 बजे तक 68.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
एक्टर अजीत कुमार और उनकी पत्नी शालिनी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए तिरुवनमियुर में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुए.