घुसपैठियों पर 'नो टॉलरेंस'... असम में लागू हुआ नया निष्कासन कानून, जानें क्या बोले CM हिमंता सरमा

CM ने कहा कि वादे के अनुसार, हमने अवैध अप्रवासी निष्कासन अधिनियम लागू कर दिया है. अब हमारे डीसी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या न्यायाधिकरण द्वारा विदेशी घोषित किए गए व्यक्ति के खिलाफ तत्काल निष्कासन आदेश जारी किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने के लिए अवैध अप्रवासी (निष्कासन) अधिनियम लागू कर दिया है. CM सरमा ने कहा कि जिला आयुक्तों (डीसी) को निर्देश दिया गया है कि अवैध अप्रवासियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें.

CM ने कहा कि वादे के अनुसार, हमने अवैध अप्रवासी निष्कासन अधिनियम लागू कर दिया है. अब हमारे डीसी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या न्यायाधिकरण द्वारा विदेशी घोषित किए गए व्यक्ति के खिलाफ तत्काल निष्कासन आदेश जारी किया जाए. इसके बाद पुलिस या बीएसएफ उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने के लिए कार्रवाई करेगी.

बांग्लादेश में बढ़ते अत्याचारों की घटनाओं का जिक्र करते हुए सरमा ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पहले ही विस्तार से बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में पहले ही बहुत स्पष्ट रूप से बोल चुका हूं. आप मेरी पिछली टिप्पणियों को देख सकते हैं, क्योंकि मैंने इस मामले को विस्तार से संबोधित किया है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shaksgam पर चीन-भारत में आर-पार | India Vs China