असम के 12 जिलों में 9 लाख की आबादी बाढ़ से अब भी बेहाल
गुवाहाटी:
असम में बृहस्पतिवार को बाढ़ की स्थिति में आंशिक सुधार आया लेकिन एक बच्चे की मौत हो गयी है जबकि 12 जिलों में अब भी नौ लाख से अधिक लोग इस विभीषिका से बेहाल हैं. एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार कछार जिले में एक बच्चा पानी में डूब गया. इस साल राज्य में बाढ़ एवं भूस्खलन से अबतक 187 लोगों ने जान गंवाई है.
प्राधिकरण के अनुसार बजली, कछार, चिरांग, डर्रांग, डिब्रूगढ, हैलकांडी, कामरूप, करीमगंज, मोरीगांव, नगांव, शिवसागर एवं तामुलपुर जिलों में करीब 9,06,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बुधवार को ऐसे लोगों की संख्या 15 जिलों में 9.68 लाख थी.
प्राधिकरण के अनुसार फिलहाल 707 गांव जलमग्न हैं तथा 17,068.73 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल नष्ट हो गयी है.
ये भी पढ़ें:
- महाराष्ट्र के नए मंत्रिमंडल में 25 मंत्री होंगे BJP से, 13 शिवसेना के CM एकनाथ शिंदे गुटे से : सूत्र
- मोहम्मद जुबैर ने जमानत के लिए किया SC का रुख, कहा- जान से मारने की मिल रही हैं धमकियां
- NIA ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही भ्रामक संदेशों को लेकर लोगों को चेताया, जानें क्या कहा एजेंसी ने
Featured Video Of The Day
BlackRock: Larry Fink वो शख्स जिसका खजाना कई देशों से भी विशाल है! | NDTV India