मामा लव यू... कार्यक्रम में जब बच्चियों ने लुटाया असम के सीएम हिमंत बिस्‍वा सरमा पर प्‍यार

बच्चियों के मुंह से 'मामा लव यू' सुनकर सीएम हेमंत बिस्‍वा सरमा के चेहरे पर मुस्‍कान आ गई और उन्‍होंने भी मुस्कुराते हुए बच्चियों को जवाब दिया, 'लव यू टू.' यह वीडियो उन्‍होंने खुद पोस्‍ट किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जनता के बीच अपनापन दिखाया जब बच्चों ने उन्हें मामा कहकर प्यार जताया.
  • सीएम ने ‘मामा लव यू’ कहने पर मुस्कुराते हुए ‘लव यू टू’ जवाब दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.
  • यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसे राजनीति में भावनात्मक जुड़ाव का दुर्लभ उदाहरण माना.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुवाहाटी:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इन दिनों अपने कामकाज के साथ-साथ अपने दिल जीतने वाले अंदाज से भी चर्चा में हैं. हाल ही में एक अहम बैठक पूरी करने के बाद, जैसे ही वे मंच से नीचे उतरे, वहां मौजूद लोग उमंग और अपनापन लिए उनकी ओर बढ़े. कोई उनसे हाथ मिला रहा था, तो कोई चुपचाप पत्र थमा रहा था. भीड़ में कुछ मासूम बच्चियां भी थीं जिन्होंने प्‍यारी-सी आवाज में उन्हें पुकारा—'मामा, लव यू.' इसके बाद जो भी हुआ, वो आपका दिल जीत लेगा.

सीएम ने शेयर किया वीडियो 

बच्चियों के मुंह से 'मामा लव यू' सुनकर सीएम हेमंत बिस्‍वा सरमा के चेहरे पर मुस्‍कान आ गई और उन्‍होंने भी मुस्कुराते हुए बच्चियों को जवाब दिया, 'लव यू टू.' यह वीडियो उन्‍होंने खुद एक्स पर पोस्‍ट किया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. लोगों की मानें तो राजनीति में ऐसे जुड़ाव के पल दुर्लभ होते हैं और यही नेता को जनता के दिल में खास जगह दिलाते हैं. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह दृश्य सिर्फ एक भावनात्मक क्षण नहीं, बल्कि असम के आगामी विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में एक मजबूत राजनीतिक संदेश भी है. 

चुनाव से पहले बड़ा संदेश 

असम में अगले महीनों में चुनावी माहौल गरमाने वाला है. ऐसे आत्मीय पलों से सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की ‘लोगों के नेता' वाली छवि और प्रबल होगी. उनकी यह जमीनी और मिलनसार शैली मतदाताओं के बीच विश्वास और अपनापन पैदा करने का काम कर रही है—जो चुनावी मैदान में सोने पर सुहागा साबित हो सकती है. असम के युवा प्‍यार से सीएम हेमंत बिस्‍वा सरमा को 'मामा' बुलाते हैं. 

Featured Video Of The Day
World Elephant Day: जयपुर में हाथियों का फैशन शो, देखें केक और उत्सव का विडीयो | NDTV India
Topics mentioned in this article