लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का फैसला सही नहीं : असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए दंगों में हुई मौतों की संख्या से जुड़े कथित आंकड़ों का हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘‘जहां-जहां लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा गई, वहां-वहां हिंदू-मुस्लिम दंगा हुआ. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दे रही है.’’

Advertisement
Read Time: 5 mins

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को दावा किया कि वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देना एक ‘‘गलत निर्णय'' है. उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आडवाणी की ‘रथ यात्रा‘, जहां-जहां गई थी, वहां दंगे हुए थे.

ओवैसी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए दंगों में हुई मौतों की संख्या से जुड़े कथित आंकड़ों का हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘‘जहां-जहां लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा गई, वहां-वहां हिंदू-मुस्लिम दंगा हुआ. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दे रही है.''

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान आडवाणी ने देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार एम.ए. जिन्ना की प्रशंसा की थी. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जो पुरस्कार दिया गया, हमें लगता है कि यह पुरस्कार का अपमान है.'' ओवैसी ने कहा, ‘‘बाबरी मस्जिद की शहादत उनकी (आडवाणी) मौजूदगी में हुई थी. जब वह गृह मंत्री थे, तब 2002 के दंगे हुए थे. हम इसे (भारत रत्न देना) गलत फैसला मानते हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
World Tourism Day पर उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने कहा- शांति और समृद्धि की निशानी है पर्यटन
Topics mentioned in this article