उधर रिलीज़ हुई शाहरुख खान की 'पठान', इधर वायरल हुआ PM मोदी का ट्रेलर पर तालियां बजाता फेक वीडियो

25-सेकंड के इस वीडियो के साथ लिखा भी गया है, "प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिस में आज 'पठान' का ट्रेलर देखा..." यह वीडियो 18 जनवरी को पोस्ट किया गया था, जब 'पठान' का ट्रेलर जारी हुए एक हफ्ते से भी ज़्यादा वक्त बीत चुका था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अभिनय से सजी और लम्बे अरसे से चर्चा में बनी हुई फिल्म 'पठान' बुधवार को रिलीज़ हो गई...
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अभिनय से सजी और लम्बे अरसे से चर्चा में बनी हुई फिल्म 'पठान' बुधवार को रिलीज़ हो गई, और देशभर में प्रशंसकों की खुशी का छोर नहीं रहा है. 'किंग खान' कहलाने वाले शाहरुख खान ने इस फिल्म के साथ लगभग चार साल के बाद रुपहले पर्दे पर वापसी की है, और सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर पॉज़िटिव रेस्पॉन्स नज़र आ रहा है. लेकिन इसी दीवानगी के बीच, एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने ऑफिस में 'पठान' का ट्रेलर देखते देखा जा सकता है. डॉक्टर किए गए इस वीडियो 'पठान' के एक्शन-पैक्ड दृश्यों पर प्रधानमंत्री को तालियां बजाते भी देखा जा सकता है.

इस वीडियो को अब तक 52,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और 100 बार रीट्वीट भी किया गया है.

25-सेकंड के इस वीडियो के साथ लिखा भी गया है, "प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिस में आज 'पठान' का ट्रेलर देखा..." यह वीडियो 18 जनवरी को पोस्ट किया गया था, जब 'पठान' का ट्रेलर जारी हुए एक हफ्ते से भी ज़्यादा वक्त बीत चुका था.

यूज़र तुरंत ही समझ गए कि यह एक फेक वीडियो है, और बहुत-से कहने लगे कि इस तरह की 'गुमराह करने वाली' चीज़ें रोकी जानी चाहिए, लेकिन कुछ ने वीडियो की शानदार एडिटिंग की तारीफ भी की.

यह वीडियो दरअसल 2019 का है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के चंद्र अभियान 'चंद्रयान 2' को अपने ऑफिस में देखा था. उन्होंने तालियां उस वक्त बजाई थीं, जब ISRO प्रमुख ने अन्य विज्ञानियों के साथ अपने ऑफिस में रॉकेट के सफल लिफ्ट-ऑफ का जश्न मनाना शुरू किया.

Advertisement

कुछ यूज़रों ने ट्वीट के कमेंट सेक्शन में ओरिजिनल पोस्ट का लिंक भी शेयर किया है.

अब तक किसी भी हिन्दी फिल्म के मुकाबले 'पठान' सबसे ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ की गई है - इसे दुनियाभर में 8,000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज़ किया गया है, जिनमें से 2,500 स्क्रीन हिन्दुस्तान के बाहर हैं. फिल्म को एक साथ 100 से ज़्यादा मुल्कों में रिलीज़ किया गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, और इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले जासूसी कहानी के तौर पर बनाया गया है. यशराज फिल्म्स जासूसी फिल्मों की शृंखला में इससे पहले सलमान खान और कैटरीना कैफ के अभिनय से सजी 'टाइगर' सीरीज़, और ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अभिनय से सजी 'वॉर' बना चुके हैं. शाहरुख खान 2018 में रिलीज़ हुई 'ज़ीरो' के बाद पहली बार लीड रोल में नज़र आए हैं, जो एक रॉ (RAW) एजेंट 'पठान' की भूमिका में हैं, जिसे आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए एकांतवास से बाहर लाया गया है. फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण हैं और जॉन अब्राहम आतंकवादी सरगना की भूमिका में हैं.

--- ये भी पढ़ें ---
* PPF अकाउंट देगा रिटायर होकर घर लौटते वक्त 2.25 करोड़ रुपये - जानें कैसे
* सुकन्या समृद्धि योजना बिटिया को दे सकती है टैक्स फ्री 66 लाख रुपये
* अगर बजट 2023 में FM ने सचमुच यह छूट दी, तो कितना होगा फायदा, जानें

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: अपनी टीम से Indian Women's Cricket Team के कोच ने क्या सीखा, खुद बताया
Topics mentioned in this article