आर्यन खान ड्रग्‍स केस: सैम डिसूजा ने गिरफ्तारी से संरक्षण मांगा, हाईकोर्ट का राहत देने से इनकार

सैम डिसूजा पर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को केपी गोसावी से मिलवाने का आरोप है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
मुंबई:

Aryan khan cruise drugs case: आर्यन खान क्रूज ड्रग्‍स केस के 'अहम किरदार' सैम डिसूजा (Sam D'Souza)ने बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay HC) में अर्जी देकर  गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की है.सैम डिसूजा के वकील पंकज जाधव ने कहा है कि हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार किया है और सेशन कोर्ट जाने के लिए कहा है. डिसूजा पर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को केपी गोसावी से मिलवाने का आरोप है. यही नहीं, उसने एक मीडिया इंटरव्यू में किरण गोसावी के बॉडीगार्ड के जरिए पूजा ददलानी से 50,00,000 रुपये के लेनदेन की बात कबूल की है. डिसूजा के वकील के मुताबिक, इसके बाद से ही स्‍पेशल इनवेस्‍टीगेशन टीम (SIT) और नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) दोनों उनके मुवक्किल के पीछे पड़ी हैं. 

आर्यन खान ड्रग्स केस में नया मोड़, प्रभाकर सैल ने जिसे बताया सैम डिसूजा, वो कोई और निकला

गौरतलब है कि राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ( Nawab Malik) भी इस मामले में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े केअलावा किरन गोसावी और सैम डिसूजा पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं.  मलिक ने हाल ही में आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े जबसे इस डिपार्टमेंट में आया है, उसने एक प्राइवेट आर्मी ला दी है, जिसमें मनीष भानुशाली, सैम डिसूज़ा समेत कई लोग हैं. यह ड्रग का कारोबार भी करते हैं, लोगों को फंसाते भी हैं.' मलिक ने यह भी कहा था, 'वानखेड़े के ज़रिए करोड़ों रुपयों की वसूली हुई है. जो प्रभाकर सईल ने कहा कि 18 करोड़ की डील थी, वो बात अब सैम डिसूज़ा ने मानी है, अब वो सामने आया है. सैम कह रहा है कि इसमें NCB नहीं शामिल है, हमने तस्वीरें देखी हैं कि किरण गोसावी, वानखेड़े के पीछे खड़ा है. पूरा फर्जीवाड़ा वानखेड़े रच रहा था. हर बार सत्यमेव जयते कहकर भागने से नहीं चलेगा. यह फर्जीवाड़ा का खेल अब नहीं चलेगा.'

देवेंद्र फडणवीस को नवाब मलिक की चुनौती, कहा- 'लगाए गए आरोप साबित करें'

Featured Video Of The Day
Meena Kumari की खातिर क्यों ठुकरा दिया प्राण ने Film Fare Award | Bollywood Trivia | Entertainment