Punjab Polls 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता केजरीवाल, भगवंत मान की माताजी हरपाल कौर और बहन महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने धुरी पहुंचे. इस मौके पर इन सभी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP)के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के पक्ष में सभा को संबोधित किया. सुनीता केजरीवाल ने कहा 'आज मैं यहां पर भगवंत मान के लिए वोट मांगने आई हूं. भगवंत मेरे देवर हैं मैं उनको अपना छोटा भाई समझती हूं. भगवंत पिछले 8 साल से संगरूर से सांसद हैं और पंजाब की सेवा में लगे हैं.संसद में केवल वही पंजाब के मुद्दे उठाते हैं और अभी 3 दिन पहले पंजाब में सारा प्रचार छोड़कर संसद में किसानों के मुद्दे उठाने गए.'सुनीता ने कहा, 'वह बहुत ईमानदार हैं और उनको पंजाब के लिए अच्छा करने का जुनून है.अगर आपने उनको वोट नहीं दिया तो अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली बात होगी.'
AAP के CM चेहरे भगवंत मान ने धूरी सीट से भरा नामांकन, कहा- जो समस्या धूरी में, वही पंजाब में
सुनीता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक ही सपना है हर घर तरक्की करे. हर घर में बिजली पानी मुफ्त हो, मूलभूत जरूरतें मुफ्त में ले, शिक्षा स्वास्थ्य मुफ़्त हो. यह सब कुछ मुफ़्त होगा तो आपके घर में पैसा बचेगा. यह सब वादे नहीं, पहले ही दिल्ली में हो रहा है.' उन्होंने कहा कि अपने रिश्तेदारों से पूछिए दिल्ली कितनी बदल गई है पंजाब में भी ऐसी ही सरकार लानी है. दिल्ली में महिलाएं बस में मुफ़्त सफर करती हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो हर महिला को ₹1000 मिलेंगे, उससे आप कुछ भी कर सकते हैं कोई पूछने वाला नहीं है. मैं इनकम टैक्स में पहले अफसर थी और मुझको अच्छी तनख्वाह मिलती थी, लेकिन जब मैं ₹100 देती थी उस का मजा ही कुछ और होता था. ऐसे ही अब आपको यह आनंद मिल सकता है आप अपनी बेटी को दो. आपको वादा करना है कि झाड़ू पर बटन दबाना है और बहुत मन को जिताना है आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है. आपको गुमान होगा कि आपका विधायक पंजाब का मुख्यमंत्री बनेगा. 20 तारीख को आप को तो जाना ही है और अपने साथ कम से कम 10 लोगों को और लेकर जाना है झाड़ू पर बटन दबाना है. झाड़ू पर बटन दबाने का मतलब -आपकी खुशहाली पंजाब की खुशहाली.
केजरीवाल की बेटी हृषिता ने अपने संबोधन में कहा, 'मुझे भाषण देना नहीं आता है लेकिन आप लोगों के जोश में मुझ में जान डाल दी है.मैं यहां अपने चाचा जी भगवंत मान जी के लिए वोट मांगने आई हूं. जब मैं दिल्ली में अपने पिताजी के लिए प्रचार करती थी तो सबको बताती थी कि बच्चों के लिए अगर किसी पार्टी ने सोचा है तो आम आदमी पार्टी ने. आपने दिल्ली के बच्चों से सुना होगा कि दिल्ली के अंदर सरकारी स्कूल के नतीजे प्राइवेट स्कूल से अच्छे आ रहे हैं और दुनियाभर में उनकी चर्चा हो रही है.' हृषिता ने कहा, 'आज दिल्ली में हर बच्चे को पढ़ने और आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. मैंने अपनी पढ़ाई आईआईटी से की और मेरे बहुत सारे दोस्त भी चले गए, मैं भी जा सकती थी लेकिन पापा से एक चीज सीखी देश में ही रहना है देश के लिए ही काम करना है.'
केजरीवाल की बेटी ने कहा, 'बहुत लोग कहते थे कि तुम तो मुख्यमंत्री की बेटी हो तुमको नौकरी करने की क्या जरूरत है. मेरे पापा के लिए पॉलिटिक्स फैमिली बिजनेस नहीं है बल्कि सेवा है लोगों की मदद की.वह अपना फर्ज निभा रहे हैं. मैं अपना फर्ज निभा रही हूं, अपने पैर पर खड़ी हो रही हूँ. पंजाब में भी हर बेटी को पढ़ने लिखने और आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने गारंटी दी है कि सरकार में आने पर 18 साल से ऊपर हर महिला को ₹1000 देंगे
आज बेटी आपसे यही कहना चाहती है कि आपके परिवार और आपके बच्चों के लिए भगवंत मान और मेरे पापा ने बहुत सोचा है और एक मौका आप जरूर देखें देखिए.आज पंजाब में रोजगार की बहुत दिक्कत है लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी सरकार में आएगी तो लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. एक मौका देकर देखिए, मैं आश्वासन देती हूं कि आप निराश नहीं होंगे.2013 में लोगों ने पहली बार मौका देकर देखा और फिर मुड़कर नहीं देखा.'
भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर ने कहा कि हम सब ही आम घर-परिवारों से हैं.अभी तक जो राजनीति रही उसमें औरतों का कोई पक्ष नही पूछा जाता था.जैसे हम बराबरी के साथ घर चलाते हैं तो देश चलाते वक़्त हमें पीछे क्यों छोड़ा जाता है.पंजाब की इस हालत के लिए दोनों रिवायती पार्टियां ज़िम्मेदार हैं.जब हम प्रचार के लिए जाते हैं तो लोग स्कूल-अस्पताल की मांग करते हैं. लोग कर्ज़ लेकर बच्चों को बाहर भेजते हैं . डिग्री किए हुए बच्चों को यहां लाठियां मारी जाती हैं, इसी डर से मां कर्जा करके मजबूरी में बच्चों को बाहर भेज देती हैं.
मनप्रीत ने कहा, ' मैं प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती हूं तो मुझसे पूछा जा सकता है कि आपका भाई MP है तो आप सरकारी नौकरी क्यों नही लग जाती. मैं कहती हूँ कि पंजाब की 13 सांसदों की बहनों को नौ करी लग जायेगी लेकिन लाखों बहनों का क्या? नई आस की किरण केजरीवाल- भगवंत दोनो भाइयो की जोड़ी से लोगों को दिख रही है. टेंट लगाने वालों की मुश्किल से रोटी चलती है इनके 10-10 करोड़ निकल जाते हैं. इन सरकारों ने हमें इतना लाचार बना दिया है,सभी पार्टियों का कहना है हममें से कोई जीत जाए लेकिन 'आप' नही आनी जाए,लेकिन हमारे पास जनता का प्यार है.' भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने कहा, ' मैं तो बस यही विनती करूंगी. आज 11 हो गई 20 तारीख को वोट है,आप झाड़ू उठा लो ,बहन अपने भाई को ,मां अपने बेटे (भगवंत) को वोट डालें.'