अरविंद केजरीवाल फिर चुने गए AAP के राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला

राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक चुनने के साथ ही सर्वसम्मति से वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव और एनडी गुप्ता को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल 5 साल का होगा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक बार आम आदमी पार्टी (AAP) का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है. आम आदमी पार्टी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज संपन्न हुई पहली बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक (National convener) चुनने के साथ ही सर्वसम्मति से वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव और एनडी गुप्ता को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना है. ‘आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता का कार्यकाल 5 साल का होगा. 

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की कल डिजिटल माध्यम से नेशनल काउंसिल की बैठक हुई थी. यह बैठक आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में 34 नए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुने गए थे. इन कार्यकारिणी सदस्यों में ‘आप' के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम, राघव चड्ढा, आतिशी, राखी बिड़लान आदि के नाम शामिल है. 

बयान में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी की नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज पहली बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया. इस दौरान सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने एकमत से पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक बनाए जाने पर सहमति जताई. साथ ही, कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्व सम्मति से वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव और एनडी गुप्ता को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुन लिया. वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की जल्द ही दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी. उस बैठक में राज्यवार चुनाव को लेकर विश्लेषण किया जाएगा. साथ ही, देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

केजरीवाल को इस वजह से चुना गया राष्ट्रीय संयोजक
कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी बनी है, तभी से अरविंद केजरीवाल कुशलतापूर्वक मार्ग दर्शक की भूमिका निभाते रहे हैं. साथ ही, ‘आप' के अंदर और देश भर में एक बड़े लोकप्रिय नेता भी हैं. अरविंद केजरीवाल कठिन परिस्थितियों में हमेशा आम आदमी पार्टी के लिए खड़े रहे हैं और पार्टी को कठिन परिस्थितियों में भी एकजुट और मजबूत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कार्यकारिणी सदस्यों का कहना है कि केजरीवाल की लोकप्रियता, ईमानदार छवि और काम की राजनीति से दिल्ली और पूरे देश के लोग बहुत प्रभावित हैं.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* पानी में डूबी सड़क पर भाजपा नेता ने चलाई नाव, केजरीवाल किया धन्यवाद
* दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिन विपश्यना के लिए गए
* दिल्‍ली सरकार और एलजी फिर आमने-सामने, सरकारी वकीलों की नियुक्ति संबंधी मामले में HC पहुंची केजरीवाल सरकार

Advertisement

वीडियो: पद्म पुरस्कार के लिए दिल्ली सरकार ने तीन डॉक्टरों के नामों की सिफारिश भेजी : अरविंद केजरीवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article