27 अगस्त से भारतीय सामानों पर अमेरिका के अंदर कुल 50 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लागू हो गया. ट्रंप ने तेल बैरल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में लिखा, "अमेरिका पहले" और "अमेरिका वापस आ गया". भारत वैकल्पिक बाजारों जैसे ऑस्ट्रेलिया यूएई यूके और यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर काम कर रहा है.