Punjab Polls 2022: अलगाववादी बयानों के आरोपों के कारण बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की ओर से 'आतंकवादी' के तौर पर पेश किए जा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कार्टून के जरिये पलटवार किया. इस कार्टून में AAP संयोजक केजरीवाल विनम्र भाव में 'स्कूल' शीर्षक वाली पुस्तक पकड़े हुए हैं और आलोचकों की ओर से उन पर बंदूक तानी जा रही हैं. इनमें से एक आलोचक को कह रहा है...'हे भगवान! उस अजीब हथियार को तो देखो जो यह आतंकी अपने साथ ले जा रहा है. '
Punjab Polls :कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया, सीएम चन्नी और नवजोत सिद्धू ने वादों की लगाई झड़ी
इससे पहले, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों की ओर से उन्हें आतंकी कहे जाने पर अपना पक्ष रखा. केजरीवाल ने कहा, 'वे मुझे आतंकवादी बताते हैं, मैं दुनिया का सबसे भला आतंकी हूं, जो अस्पताल बनाता है."PM की ओर से उन पर साधे गए निशाने पर केजरीवाल ने कहा, 'सब इकट्ठे हो गए हैं. मोदी, राहुल, प्रियंका. यह कह रहे हैं केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के दो टुकड़े करने का प्लान बना रहे है जिनमे से एक का प्रधानमंत्री बन जाएगा. ये तो कॉमेडी है. 3 साल से कांग्रेस की सरकार और 7 साल से मोदी की सरकार क्या कर रही थी. ये हास्यास्पद है. मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा.जो स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है.' दिल्ली के सीएम ने कहा, '100 साल पहले भगत सिंह को आतंकवादी बोला गया था. मैं भगत सिंह का चेला हूं. आज मुझे आतंकवादी बोला जा रहा है. मुझे पता चला है कि चंन्नी साहब से कहकर चिट्ठी लिखवाई गयी है और एक अफसर ने बताया कि मेरे ख़िलाफ़ NIA में FIR होने वाली है. '
'भ्रष्ट पार्टियां शराब-पैसा बांटेगी, सावधान रहें' : पंजाब में वोटिंग से पहले AAP नेता भगवंत मान
आप' प्रमुख ने कहा, 'आतंकवादी दो होते हैं, एक वो जो भ्रष्टाचारियों में खौफ फैलाता है, इनके लिए मैं आतंकवादी हूं, ये सोते हैं तो मैं इनके सपने में आता हूं. 100 साल पहले भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था, 100 साल बाद भगत सिंह के चेले को आतंकवादी कहा जा रहा है. फिर एक कवि ने एक कविता सुनाई कि केजरीवाल ने मुझसे ऐसा कहा था कि देश के दो टुकड़े करेंगे और एक का पीएम बनेंगे और फिर प्रधानमंत्री को लगा कि यह एक आतंकवादी है. ये तो मजाक चल रहा है, ये सब मिलकर देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं.अगले एक दो दिन में NIA में मेरे खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी, उसका स्वागत है लेकिन यह सुरक्षा से खिलवाड़ है. एक तरफ कह रहे हैं कि आतंकवादी हूं. फिर कह रहे हैं कि कांग्रेस, RSS का एजेंट हूं, फिर तो पूरी RSSऔर पूरी कांग्रेस भी आतंकवादी है.'