दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को प्रह्लाद बताया है. भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे' हैं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान् मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किए, ज़ुल्म किए.आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं. देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया, पर न प्रह्लाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पाएंगे.'
आपको बता दें कि सीबीआई के मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद से अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कल शाम को ही अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया था, "मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा- बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं. जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल. राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं."
आज 2 बजे जमानत पर होगी सुनवाई
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. ईडी (ED) ने मनीष सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी है. कोर्ट ने जेल ऑथारिटी को सिसोदिया का प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. मनीष सिसोदिया को 2 बजे राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी ने कोर्ट को बताया कि सिसोदिया को ग्राउंड ऑफ अरेस्ट बताया गया है. सिसोदिया से पूछताछ के दौरान CCTV फुटेज को रिकॉर्ड किया गया है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को सिसोदिया की प्रोडक्शन की इजाज़त दी है.
यह भी पढ़ें-
रांची में कर्ज चुकाने के लिए आठ साल के बच्चे को अगवा करने के बाद घबराहट में कर दी हत्या
केरल के कुछ हिस्सों में 54 डिग्री से ऊपर पड़ रही गर्मी, Heat Stroke का खतरा : रिपोर्ट