"अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था है और रहेगा..." : भारत का चीन को दो टूक जवाब

पीएम मोदी के हालिया अरुणाचल दौरे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि ऐसी यात्राओं पर चीन की आपत्ति वास्तविकता को नहीं बदलेगी. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

भारत सरकार ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)को लेकर चीन (India-China Clash) के हालिया बयान को बेतुका बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affair) ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था है और हमेशा रहेगा. अरुणाचल के लोगों को भारत सरकार (Indian Government) की विकास परियोजनाओं का लाभ मिलना जारी रहेगा.

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर चीन ने आपत्ति जताई थी. इसे भारत ने खारिज कर दिया था. इसके बाद चीन की सेना ने राज्य पर अपने दावे को दोहराते हुए इसे चीन के क्षेत्र का स्वाभाविक हिस्सा बताया था. अब विदेश मंत्रालय ने चीन को करारा जवाब दिया है.

चीन की 'हरकत' के जवाब में भारत ने दिखाया 'दिव्यास्त्र', बना MIRV ताकत वाला देश

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के भूभाग पर बेतुके दावों को लेकर की गई टिप्पणी पर गौर किया है. इस बारे में आधारहीन तर्क दोहराने से ऐसे दावों को कोई वैधता नहीं मिलती. चीन के बार-बार ऐसा कहने से वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा. अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था है और हमेशा रहेगा."

"चार साल से चल रहे तनाव से न भारत और न ही चीन को कुछ हासिल हुआ है" : एस. जयशंकर

चीन की सरकारी मीडिया ने देश के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग शियाओगांग के हवाले से कहा था कि जिजांग (तिब्बत का चीनी नाम) का दक्षिणी भाग चीन के भूभाग का एक अंतर्निहित हिस्सा है. चीन भारत द्वारा अवैध रूप से स्थापित तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को कभी स्वीकार नहीं करता और इसका दृढ़ता से विरोध करता है.

बता दें कि 9 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी सेला सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया. ये रणनीतिक रूप से स्थित तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी देगी. साथ ही इससे सीमांत क्षेत्र में सैनिकों की बेहतर आवाजाही भी सुनिश्चित करने की उम्मीद है.

Advertisement

Explainer : चीन की सेना में फूट? आर्मी के उच्च अधिकारी ये क्या कह गए?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा